Move to Jagran APP

Gorakhpur Lockdown update : गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में काेरोना से अब तक 11 संक्रमित, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सतर्क Gorakhpur News

गोरखपुर और बस्‍ती मंडल से कुल 11 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया है। इसमें छह जमाती हैं जो महराजगंज जिले के निवासी हैं। जबकि बस्‍ती में मृतक के बाद चार अन्‍य संक्रमित हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 11:33 AM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 11:33 AM (IST)
Gorakhpur Lockdown update : गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में काेरोना से अब तक 11 संक्रमित, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सतर्क Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस को हुए लाकडाउन के दौरान गोरखपुर और बस्‍ती मंडल से कुल 11 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया है। इसमें छह जमाती हैं जो महराजगंज जिले के निवासी हैं। जबकि बस्‍ती जिले में कोरोना से संक्रमित युवक की मौत के बाद चार अन्‍य भी संक्रमित हो गए हैं। इसमें मृतक की मां, उसके दो भाई और उसका एक दोस्‍त भी शामिल हैं। सभी अस्‍पतालों में भर्ती करा दिया गया है और संबंधित मरीजों के गांवों पर पहरा बैठा दिया गया है।

loksabha election banner

तब्‍लीगी मरकज में शामिल हुए थे महराजगंज के 21 लोग

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग, सोनपिपरी खुर्द, एकसड़वा गांव, बड़हरा इंद्रदत्त तथा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर फुलवरिया तथा इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्सियां निवासी कुल 21 लोग शामिल हुए थे। वहां से आने पर सभी अपने घरों में छिपे थे। गृहमंत्रालय की सूचना पर सभी की लताश की गई। उसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अप्रैल को महराजगंज के जिला महिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया था। क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों की जांच के लिए नमूना गुरुवार भेजा गया था। शुक्रवार की रात में जांच रिपोर्ट से पता चला कि इनमें से छह लोग संक्रमित हैं।

डीएम बोले, छह की रिपोर्ट पॉजिटिव

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि तब्लीगी मरकज से शामिल होकर घर आए छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्हें जगदौर सीएचसी पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। संक्रमित लोगों के परिजनों को भी अस्पताल में आइसोलेट कराया जा रहा है।

परिजन भी आइसोलेट, गांव में पुलिस का पहरा

तब्लीगी  मरकज में शामिल होकर आए कोल्हुई और पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के छह लोगों की रिपोर्ट  पॉजिटिव आने के बाद शनिवार की भोर में पुलिस ने सभी के 36 परिजनों को भी महराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। इन सभी का नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा। कोरोना  संक्रमण न फैले इसके लिए  कम्हरिया बुजुर्ग,  बड़हरा इंद्रदत्त, बिशुनपुर कुर्सियहवा   व बिशुनपुर फुलवरिया गांव में सख्ती बढ़ा दी गई है। लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । सभी से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

कामाख्या एक्सप्रेस से आए थे गोरखपुर

दिल्ली के तब्लीगी मरकज में शामिल होकर बीते 21 अप्रैल को कामाख्या एक्सप्रेस से घर आए छह  लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उनकी ट्रवेल हिस्ट्री की पड़ताल शुरू कर दी है । सभी लोग बीते 18 व 19 मार्च को दिल्ली के  निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में शामिल होने के बाद कामाख्या एक्सप्रेस पकड़कर गोरखपुर पहुंचे थे। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि इन लोगों द्वारा ट्रेन में यात्रियों को भी संक्रमित किया गया होगा।  जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है । शासन द्वारा रेलवे बोर्ड को तबलीगी मरकज में शामिल लोगों के यात्रा विवरण के बारे में  अवगत कराया जाएगा।

बस्‍ती में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ने से प्रशासन सतर्क

बस्‍ती जिले में शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव के तीन और केस पाए गए। तीनों एक ही परिवार के हैं। इनमें कोरोना से मरे युवक की मां और उसके दोनों भाई शामिल हैं ।इसी के साथ ही बस्ती में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि की है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।मौत के बाद पुलिस ने नौ करीबियों को पहुंचाया था अस्‍पताल

कोरोना से ग्रसित युवक की 30 मार्च को गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। जांच रिपोर्ट मंगलवार को जैसे ही आई उसके करीबियों और परिवारीजनों को घरों से उठा लिया गया था। सभी नौ लोगों को बस्ती मेडिकल कालेज में आइसोलेट कर जांच के लिए सेंपल भेजे गए थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने के बाद उनको अलग अलग कमरों में रखकर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बीते शनिवार को कोरोना वायरस से मरे युवक के संपर्क में उसका एक दोस्त भी था। वह डरा हुआ है। इसी डर के कारण वह मंगलवार को जिला अस्पताल में पहुंच गया। अस्पताल में आइसोलेट कर जांच के लिए उसका सेंपल भेजा गया। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। तब उसके गांव को संवेदनशील घोषित कर उसके परिवार के पांच सदस्यों समेत सात को आइसोलेट करा दिया गया। इनके भी सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

निरोधात्मक व उपचारात्मक कार्रवाई में आई तेजी

बस्‍ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा कर दिया गया है। संवेदनशील घोषित गांव और मोहल्‍ले पर निगरानी रखी जा रही है। निरोधात्मक व उपचारात्मक कार्रवाई में आई तेजी आ गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.