बिना स्टीमेट के ही कर दिया 11 केवी लाइन व पोल शिफ्टिंग का काम, खुल गया खेल

बस्ती के विद्युत उपकेंद्र बहादुरपुर में बिना स्टीमेट के ही 11 केवी लाइन व पोल शिफ्टिंग का खेल सामने आया है। पोल शिफ्टिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से बड़े पैमाने पर धनउगाही किए जाने का आरोप है। बहरहाल कुसुम्ही खुर्द में यह खेल चल रहा था।