Move to Jagran APP

गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 13 किसानों की मौत, नौ झुलसे

इसमें सर्वाधिक नौ लोगों की मौत देवरिया जनपद में हुई है। जबकि सिद्धार्थनगर जिले में तीन और कुशीनगर में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 04:35 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jun 2020 08:14 AM (IST)
गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 13 किसानों की मौत, नौ झुलसे
गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 13 किसानों की मौत, नौ झुलसे

गोरखपुर, जेएनएन। बारिश के दौरान बिजली गिरने से गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में 13 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसमें सर्वाधिक नौ लोगों की मौत देवरिया जनपद में हुई है। जबकि सिद्धार्थनगर जिले में तीन और कुशीनगर में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलसे सभी नौ लोग देवरिया जिले के हैं। इन सभी लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

देवरिया में नौ लोगों की मौत, नौ झुलसे

देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से सात साल की बालिका और किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या हरदो निवासी राणा प्रताप यादव के पुत्र 15 वर्षीय अमन यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षित बच गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी 65 वर्षीय सूरत राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे। बिजली गिरने से उनकी भी मौत हो गई। खुदिया पाठक गांव निवासी 55 वर्षीय पंचदेव गोड़ की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। मईल थाना क्षेत्र के अड़िला गांव गांव निवासी  श्रीराम की पुत्री 17 वर्षीय गुंजा तथा रमाकांत की बेटी 20 वर्षीय सोनी की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। अन्य लोग बाल-बाल बच गए। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में 45 वर्षीय सहारा सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई और सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा गांव में बिजली गिरने से 60 वर्षीय सुदर्शन की मौत हो गई। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरीबारी रामपुर निवासी जयंत की बेटी सात वर्षीय कुमारी सिद्धि दरवाजे पर छाता लेकर जा रही थी, बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। खामपार थाना क्षेत्र के सिरसिया बाबू गांव निवासी 32 वर्षीय संजय यादव की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। दूसरी तरफ मदनपुर थाना क्षेत्र के बलराम चक गांव में में रामायण, भलुअनी क्षेत्र के मानू बरवा गांव निवासी रामसरीखा, खुखुंदू थाना क्षेत्र के सेल्‍हापुर गांव निवासी कमलेश यादव, रुद्रपुर के ग्राम जंगल इमिलिहां निवासी रमेश यादव की पत्‍नी आरती यादव , तरकुलवा के नरायनपुर निवासी महेश राजभर, सलेमपुर कोतवाली के परान छपरा निवासी घूरा गोंड की पुत्री नीतू कुमारी और जिगनी गांव निवासी किरन कुशवाहा बिजली गिरने से झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने से तीन की मौत

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो वृद्ध समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रतनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जग्गी गांव के बाहर स्थित खेत में काम कर रहे थे। अचानक मूसलाधार बारिश के बीच बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना ग्राम चेचराफ बुजुर्ग की है। गांव निवासी 65 वर्षीय जवाहिर की भी खेत में कार्य करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। उधर बुड्ढी खास गांव निवासी 35 वर्षीय मकसूद की खेत में धान की नर्सरी उखाड़ते समय बि‍जली गिरने से मौत हो गई।

कुशीनगर में भी एक युवक की मौत

कुशीनगर जनपद के सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम सभा परसा उर्फ सिरसिया निवासी सरल गुप्‍त के पुत्र 22 वर्षीय लक्ष्मण गुप्त की एपी बांध के किनारे बिजली गिरने से मौत हो गई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.