कई मुकदमे दर्ज फिर भी बदमाशों की सूची में नाम नहीं, आखिर पंकज पर क्यों मेहरबान रही कोतवाली पुलिस
कोतवाली थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर पंकज राय पर मेहरबान थी। 11 मुकदमे दर्ज होने पर भी बदमाशों की सूची में उसका नाम नहीं है। माडल शाप कर्मचारी की पीटकर हत्या किए जाने की घटना में बदमाश का नाम सामने आने पर एडीजी ने छानबीन कराई तो सच्चाई मालूम हुई।