Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता-गायक मनोज तिवारी घायल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2013 12:59 AM (IST)

    Hero Image

    चित्रपरिचय- 13केटीएन 11 सिने अभिनेता मनोज तिवारी का इलाज करते डाक्टर।-जागरण

    गन्ने के खेत में परमवीर परशुराम की शूटिंग के दौरान हुई घटना

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर

    सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को फिल्म की शूटिंग करने के दौरान अभिनेता और गायक मनोज तिवारी घायल हो गए हैं। उन्हें गोरखपुर के स्टार नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है।

    सिद्धार्थनगर के बांसी थाना अंतर्गत नचनी गांव के पास गन्ने के खेत में पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म परमवीर परशुराम की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में परशुराम का अभिनय कर रहे मनोज तिवारी को गन्ने के खेत के बीच से तेजी से चलते हुए आगे बढ़ना था। बताते हैं कि यूनिट के ही किसी सदस्य ने खेत के बीच में एक बाक्स रख दिया था। इसकी जानकारी मनोज तिवारी को नहीं थी। डायरेक्टर के एक्शन का इशारा करते ही वह तेजी से चलते हुए आगे बढ़े। इसी दौरान वह खेत में रखे बाक्स से टकरा गए। इसमें उनका दाहिना पैर फट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद अभिनेता को पहले स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद यूनिट के सदस्य उनको साथ लेकर गोरखपुर पहुंचे। चोट की वजह से डाक्टर ने उनको कुछ दिन तक आराम करने की सलाह दी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर