Move to Jagran APP

अधिकारियों-नेताओं संग जनता ने किया योग

गोंडा : दिन गुरुवार। समय सुबह-6.55 बजे। स्थान- वेंकटाचार्य क्लब। योग दिवस को लेकर तैयारयिां

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 11:16 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 11:16 PM (IST)
अधिकारियों-नेताओं संग जनता ने किया योग

गोंडा : दिन गुरुवार। समय सुबह-6.55 बजे। स्थान- वेंकटाचार्य क्लब। योग दिवस को लेकर तैयारयिां पूरी हो चुकी थीं। योग के लिए अफसर, जनप्रतिनिधि, स्कूल के बच्चे सब आसन पर पहुंच चुके थे। ठीक पांच मिनट बाद मंडलायुक्त सुधेश कुमार ओझा पहुंच गए। वाहन से उतर करके जैसे ही वह आसन पर पहुंचे डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव आ गए। डीआइजी एके राय व एसपी लल्लन ¨सह के साथ ही सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण ¨सह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी के पहुंचते ही योग शुरू हो गया। सफेद रंग की टी शर्ट में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी योग कर रही थीं। डीजीसी राजस्व केपी ¨सह ने अधिकारियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया तथा लोगों को योग के महत्व व फायदों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, सीओ सिटी ब्रह्म ¨सह, उप श्रमायुक्त शमीम अख्तर अंसारी, एआरटीओ सर्वेश गौतम, उर्मिला पांडेय, डॉ. उमा ¨सह, सोनी ¨सह सहित अन्य ने प्रतिभाग किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग दिवस की धूम:

loksabha election banner

चारों तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों, थानों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं, शैक्षिक संगठनों द्वारा भी योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण ¨सह ने नवाबगंज में योग किया। गांधी पार्क में प्रधानमंत्री के योग कार्यक्रम को एलइडी के माध्यम से दिखाया गया। एलबीएस कॉलेज में योगाभ्यास किया गया। मेजर डॉ. केएन पांडेय सहित अन्य शामिल रहे। महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य एसबी ¨सह ने योगाभ्यास कराया। रेलवे मनोरंजन संस्थान में एरिया मैनेजर शिवेंद्र ¨सह, अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सहित अन्य ने योगाभ्यास किया। महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली कोड़र में क्षेत्रीय लोगों को आरएसएस के जिला कार्यवाह रवींद्र गोस्वामी ने योग कराया। बजरंग दल के जिला संयोजक आनंद श्रीवास्तव, प्रशिक्षक रवि शंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे। आइटीआइ लिमिटेड मनकापुर स्थित आफिसर्स क्लब में महाप्रबंधक राजीव सेठ सहित अन्य ने योग किया। वहीं, केंद्रीय विद्यालय आइटीआइ में प्रभारी प्राचार्य वाईके श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा योग प्रशिक्षक प्रदीप पांडेय के संचालन में योगाभ्यास कराया गया। मालवीयनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रशिक्षक मानवेंद्र कर्मकारव निर्मला जायसवाल ने योगाभ्यास कराया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक तुलसीराम, अभिषेक कुमार, जिला संघचालक श्रीमान ¨सह सहित अन्य मौजूद रहे। जयप्रभाग्राम संवादसूत्र के अनुसार दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में संस्थान सचिव रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। इटियाथोक ब्लॉक परिसर में एडीओ आइएसबी विकास मिश्रा, एडीओ पंचायत फूलचंद श्रीवास्तव योग में शामिल रहे। बभनजोत संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी योगेश कुमार के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। एडीओ पंचायत अवध नरेश द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे। खोड़ारे थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष पांडेय व गौरा चौकी में चौकी प्रभारी जय हरि मिश्र सहित अन्य ने योगाभ्यास किया। परसपुर संवादसूत्र के अनुसार महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में प्राचार्य बीना ¨सह, भाजपा नेता ¨बदेश्वरी प्रसाद ¨सह उर्फ लाल साहब प्रशिक्षक रामचंदर सहित अन्य शामिल रहे। हलधरमऊ संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक में प्रमुख प्रतिनिधि राजू ओझा के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर पुष्पराज ¨सह, अजय पांडेय आदि उपस्थित रहे। पूरेसंगम में एनपीआरसी केके ओझा ने योग कराया। बभनान संवादसूत्र के अनुसार आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेटों ने योगाभ्यास किया। प्राचार्य डॉ. प्रभाकर मिश्र, डॉ. तुंगनाथ तिवारी, कैप्टन डॉ. एसके पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। कटराबाजार संवादसूत्र के अनुसार गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में प्रशिक्षक रक्षा राम यादव ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर बीडीओ एपी ¨सह, जिपं सदस्य भवानीभीख शुक्ल, अर्जुन प्रसाद तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। धानेपुर संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक में योगाभ्यास किया गया। बीडीओ पन्नालाल, राजीव कुमार, चंद्र प्रकाश शुक्ला व विनोद ¨सह सहित अन्य मौजूद रहे। तरबगंज संवादसूत्र के अनुसार तहसील में एसडीएम सौरभ भट्ट व तहसीलदार सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने योगाभ्यास किया। महर्षि जमदग्नि मुनि की तपोस्थली पर गो¨वद यूथ क्लब के बैनर तले लोक कवि शिवपूजन शुक्ल सहित अन्य ने योग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.