Move to Jagran APP

बढ़ती जा रही हैं बृजभूषण सिंह की मुश्किलें, अब एक नए मामले में मिला नोटिस; टिकट को लेकर भी चल रही हैं अटकलें

Brij Bhushan Sharan Singh अब कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर फंस गए हैं। प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही कटरा बाजार परसपुर कर्नलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा है। आरोप है कि पूर्व अनुमति के बिना 12 से अधिक वाहनों का काफिला निकालने व धारा 144 का उल्लंघन किया है। बिना अनुमति के काफिला निकालने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Published: Thu, 11 Apr 2024 06:22 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2024 06:22 PM (IST)
बढ़ती जा रही हैं बृजभूषण सिंह की मुश्किलें, अब एक नए मामले में मिला नोटिस

जागरण संवाददाता, गोंडा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में गोंडा भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के बाद अब कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी फंस गए हैं। प्रशासन ने उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही कटरा बाजार, परसपुर, कर्नलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

loksabha election banner

आरोप है कि पूर्व अनुमति के बिना 12 से अधिक वाहनों का काफिला निकालने व धारा 144 का उल्लंघन किया है। एसडीएम कर्नलगंज भारत भार्गव ने थानाध्यक्ष कटरा बाजार, परसपुर, कर्नलगंज से धारा 144 के उल्लंघन के बारे में कार्यालय में सूचना मुहैया नहीं कराने को गंभीरता से लिया है। साथ ही मामले में विधिक कार्रवाई कर सूचित करने के भी आदेश दिए हैं।

लागू है धारा 144

उप जिलाधिकारी कर्नलगंज ने बताया कि क्षेत्र में 12 से अधिक वाहनों के काफिला का भ्रमण किए जाने व उक्त स्थानों पर भारी भीड़ एकत्रित होने की सूचना मिली थी। उक्त कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के द्वारा कोई अनुमति जारी नहीं की गई थी जबकि, यह संज्ञानित है कि चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत धारा 144 लागू है। किसी भी आयोजन के लिए पूर्व अनुमति जरूरी है।

इनके खिलाफ भी दर्ज हुआ है मुकदमा

इस प्रकरण में एफएसटी टीम को भी जांच कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के खिलाफ एक दिन पूर्व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी सुनवाई

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Election 2024: ‘लाल टोपी वाले गद्दार…’ आकाश आनंद ने विपक्षी दलों पर कसा तंज, राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर भी बोला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.