Move to Jagran APP

चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग में ढाई हजार किसानों की भूमि होगी अधिग्रहण, सभी को मिलेगा मुआवजा

Gonda News चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के साथ ही परिसंपत्तियों का सर्वे चल रहा है। तरबगंज तहसील के 25 गांवों में रहने वाले किसानों के खेतों में लगी 151 बोरिंग भी मार्ग में आएगी चयनित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति बोरिंग मुआवजा मिलेगा। लघु सिंचाई विभाग ने किसानों का सर्वे करके सूची उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

By Raman Kumar Mishra Edited By: Abhishek Pandey Published: Fri, 12 Apr 2024 02:59 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2024 02:59 PM (IST)
चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग में आने वाली बोलिंग का मिलेगा मुआवजा (प्रतिकात्मक फोटो)

अजय तिवारी, बेलसर (गोंडा)। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के साथ ही परिसंपत्तियों का सर्वे चल रहा है। तरबगंज तहसील के 25 गांवों में रहने वाले किसानों के खेतों में लगी 151 बोरिंग भी मार्ग में आएगी, चयनित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति बोरिंग मुआवजा मिलेगा। लघु सिंचाई विभाग ने किसानों का सर्वे करके सूची उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

loksabha election banner

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा पथ (राष्ट्रीय राजमार्ग 227बी) के निर्माण को लेकर कवायद चल रही है, इसके लिए सरकार ने आठ हजार करोड़ रुपये बजट का प्राविधान किया है। गोंडा जिले में एनएच 227बी के किमी. 160.200 बहुवन मदार मांझा से किमी. 224.040 जगरनाथपुर तक सड़क बनेगी।

ढाई हजार किसानों की भूमि होगी अधिग्रहण

64 किलोमीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाना है, इसके लिए तरबगंज व कर्नलगंज तहसील के 37 गांवों में रहने वाले करीब ढाई हजार से ज्यादा किसानों से भूमि अधिग्रहण होगा। मार्ग के दायरे में आने वाली अन्य परिसपंत्तियों का भी सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाना है।

सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजीव कुमार अवस्थी ने बताया कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग में आने वाली किसानों के बोरिंग का सर्वे कराकर सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

किस गांव में कितनी बोरिंग का मिलेगा मुआवजा

बेलसर ब्लाक की ग्राम पंचायत उमरीबेगमगंज, पूरेडाल, नियावां, डिकसिर, मुकुंदपुर, बरौली, तरबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत भानपुर, रांगी, परियावां, जमथा, महरमपुर, नवाबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत तुलसीपुरमाझा, दुल्लापुर मुस्तकम, पूरेभिखाल, रेहली, पूरेअंबर, नकहरा, दुल्लापुर एहतमाली, निरिया, उमरिया, नगवा, मीरपुर यूसुफ, खेमपुर, कल्यानपुर, चौखड़िया कादिम।

इसे भी पढ़ें: 'हार देखकर भतीजे ने चाचा को भेज दिया, अब चाचा ने बेटे को किया आगे'; भाजपा ने अखिलेश-शिवपाल पर कसा तंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.