Move to Jagran APP

स्वच्छता अभियान, ओडीएफ की 'रेस' में लापरवाही का 'ब्रेक'

गोंडा : ओडीएफ की रेस को जीतने के लिए भले ही ऑनलाइन खेल कर दिया गया हो, लेकिन सत्यापन में लापरवाही का

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 09:43 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 09:43 PM (IST)
स्वच्छता अभियान, ओडीएफ की 'रेस' में लापरवाही का 'ब्रेक'
स्वच्छता अभियान, ओडीएफ की 'रेस' में लापरवाही का 'ब्रेक'

गोंडा : ओडीएफ की रेस को जीतने के लिए भले ही ऑनलाइन खेल कर दिया गया हो, लेकिन सत्यापन में लापरवाही का ब्रेक लग गया है। पंचायतों ने गांव खुले में शौच मुक्त करके प्रस्ताव तो भेज दिया, लेकिन सत्यापन तीन माह बाद भी नहीं हो सका। गोंडा समेत अन्य जिलों में 61274 गांव सत्यापन के लिए लंबित हैं। अपर मुख्य सचिव ने कमिश्नर को पत्र भेजकर सहयोग मांगा है।

loksabha election banner

गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मुहिम तो चलाई जा रही है, लेकिन निगरानी के इंतजाम सिफर साबित हो रहे हैं। विभागीय व्यवस्था के अनुसार हर घर में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही खुले में शौच की समस्या के समाप्त होने पर गांव को ओडीएफ घोषित किया जाता है। ओडीएफ गांवों के सत्यापन को लेकर ब्लॉक, जिले व मंडल स्तर पर कमेटियां बनाई गई हैं। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो गोंडा समेत अन्य जिलों में 91721 गांव ओडीएफ घोषित किए गए हैं, लेकिन राज्य स्तर से सत्यापन करके हरी झंडी 30447 गांवों को मिल सकी है। अभी भी जिले व मंडल स्तर पर 61274 गांव सत्यापन के लिए लंबित हैं। अकेले गोंडा जिले में 3450 गांवों का सत्यापन बाकी है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गांवों का सत्यापन कराने के लिए देवीपाटन समेत सभी मंडलों के कमिश्नर को पत्र भेजा है।

ओडीएफ की स्थिति पर एक नजर

कुल गांव-98807

ओडीएफ-91721

सत्यापित-30447

जिले स्तर पर लंबित-50868

मंडल स्तर पर लंबित-10406

सेकेंड लेवल पर लंबित-8656

देवीपाटन मंडल में सत्यापन की स्थिति

जिला गांव ओडीएफ सत्यापित

बहराइच 1386 1328 258

बलरामपुर 1000 890 217

गोंडा 1816 1623 209

श्रावस्ती 500 500 207

योग : 4702 4341 891


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.