Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री कर रहे खबरदार, फिर भी कार्रवाई नहीं असरदार

गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा में खाद्यान्न माफिया को लेकर तीखी टिप्पणी कर चुके ह

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 10:52 PM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 10:52 PM (IST)
मुख्यमंत्री कर रहे खबरदार, फिर भी कार्रवाई नहीं असरदार

गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा में खाद्यान्न माफिया को लेकर तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। जिम्मेदार व प्रशासनिक अधिकारियों को यहां तक चेतावनी भी दे चुके हैं कि खाद्यान्न माफिया पर प्रहार करें नहीं तो प्रहार सहने को तैयार रहें। इन सबके बावजूद प्रशासन खाद्यान्न कालाबाजारी का दाग नहीं धुल पा रहा है। यही नहीं, यहां जनप्रतिनिधि भी खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण करने से लेकर कोटेदारों की बैठक ले रहे हैं, लेकिन अधिकांश पात्रों तक उनका खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है। हर माह एक लाख 40 हजार ¨क्वटल से अधिक आवंटित होने वाले खाद्यान्न की रखवाली के लिए जिम्मेदारी भी तय की गई है, फिर भी अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रही।

loksabha election banner

जिले में कुल कार्डधारकों की संख्या 536618 है। 536618 कार्डों में 24 लाख 76 हजार 608 सदस्य हैं। बात हम अगर आधार फी¨डग की करें तो अभी तक 90 प्रतिशत कार्डधारकों के मुखिया का आधार फीड हो पाया है। लेकिन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार फी¨डग में विभाग को पसीना छूट रहा है। अभी तक केवल 56 प्रतिशत सदस्यों की ही फी¨डग हो पाई है।

अब ये होगी व्यवस्था

-मुख्यमंत्री के तेवर देखकर प्रशासन ने राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए निगरानी की व्यवस्था और बढ़ा दी है। ब्लॉक स्तर पर 16 जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है जो खाद्यान्न गोदाम से लेकर वितरण तक की निगरानी करेंगे। इसके अलावा लेखपाल, पंचायत सचिव, पूर्ति निरीक्षक व एसडीएम स्तर की जांच भी होगी। ये टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि कोटेदार को आवंटित राशन गोदाम से उठाया गया और कोटेदार के यहां पहुंच गया। इसके साथ ही शत-प्रतिशत कार्डधारकों को वितरण भी हो गया।

नहीं है कोई माफिया

-ये आश्चर्य की बात है कि जिस जिले में खाद्यान्न घोटाले की जांच शासन स्तर से नहीं, सीबीआइ भी कर रही है वहां कोई खाद्यान्न माफिया ही नहीं है। जबकि गत दस वर्षों में 100 से अधिक खाद्यान्न घोटाले के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज भी हो चुके हैं। यही नहीं, मुख्यमंत्री भी गोंडा के भ्रमण के दौरान खाद्यान्न माफिया पर कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं। विभाग की नजर में जब माफिया ही नहीं तो कार्रवाई किस बात की।

हर माह ब्लॉकवार आवंटित गेहूं-चावल की मात्रा

ब्लॉक गेहूं चावल

इटियाथोक 4495 3063

कटरा बाजार 5176 3515

कर्नलगंज 4388 2982

छपिया 4782 3252

झंझरी 6536 4439

तरबगंज 4043 2751

नवाबगंज 4444 3025

पंडरीकृपाल 3155 2145

परसपुर 6405 4353

बभनजोत 5309 3609

बेलसर 5077 3452

मुजेहना 5350 3634

मनकापुर 5612 3817

रुपईडीह 6220 4226

वजीरगंज 4206 2865

हलधरमऊ 4356 2959

नोट-खाद्यान्न की मात्रा ¨क्वटल में है।

जांच के लिए लगाई गईं टीमें

-जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि खाद्यान्न उठान व वितरण के लिए इस बार ब्लॉक स्तर पर 16 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमें भी लगाई गई हैं। खाद्यान्न के मामले में दर्ज मुकदमों की सूची तैयार की जा रही है। कोई चिन्हित माफिया अभी तो नहीं है लेकिन जल्द ही ये कार्यवाही भी पूरी की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.