Move to Jagran APP

आप तो फिर भी अच्छी सड़क से गुजरे थे सीएम साहब

गाजीपुर पीडब्ल्यूडी हो एनएचआई या फिर पीएमजीएसवाइ लगभग सभी विभागों के सड़कों की स्थिति सही नहीं रह गई है। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आलम यह है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत चार करोड़ 59 लाख

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 19 Oct 2019 06:10 AM (IST)
आप तो फिर भी अच्छी सड़क से गुजरे थे सीएम साहब
आप तो फिर भी अच्छी सड़क से गुजरे थे सीएम साहब

जासं, गाजीपुर : मऊ से 16 अक्टूबर को वाराणसी जाते समय जिले की जिस सड़क ने सीएम को जनता के दर्द का आभास दिलाया। सूबे की सड़कों की बदहाली का खाका खींचा वह तो फिर भी औरों से बहुत बेहतर है। यहां तो क्या पीडब्ल्यूडी, क्या एनएचआई या फिर क्या पीएमजीएसवाइ। भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी में सब एक से बढ़कर एक। बतौर बानगी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत चार करोड़ 59 लाख 84 हजार की लागत से बनी सड़क को लिया जा सकता है जो एक वर्ष भी नहीं चल पाई। लावामोड़ से सुभाखरपुर करीब आठ किमी लंबी सड़क की स्थिति चीख-चीख कर सारी कहानी कह रही है।

loksabha election banner

लावामोड़ से सुभाखरपुर सड़क काफी चर्चित भी रही है। पूर्व की सपा सरकार में इसी सड़क के लिए अनशन पर बैठे लोगों पर पुलिस ने बल का भी प्रयोग किया था। सरकार बदलने पर सड़क पर कार्य तो शुरू हो गया, लेकिन मानक का तनिक भी ध्यान नहीं दिया गया। बीच-बीच में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया और अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर कार्यदायी संस्था ने मनमाने तरीके से 25 मई 2018 को सड़क बनाकर जनता को समर्पित कर दिया। सड़क पर वाहनों के दौड़ते ही इसमें प्रयुक्त मैटेरियल की पोल खुल गई। कुछ दिन बाद ही सड़क उखड़नी शुरू हो गई। ग्रामीणों के हो हल्ला पर एक बार मरम्मत भी हुई, लेकिन मानक की जमकर अनदेखी किए जाने के कारण सड़क पूरी तरह से टूट गई है। इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं कि वाहन उसपर टंग जाते हैं। सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है, लेकिन मरम्मत अभी तक शुरू नहीं हो सका है।

--- फोटो : 25सी।

सड़क बनाते समय मानक का तनिक भी ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि चार करोड़ से अधिक की लागत से बनी सड़क एक वर्ष में पूरी तरह से उखड़ गई है।

मनोज कुशवाहा, बभनौली ---

फोटो : 26सी।

इस सड़क के लिए स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किया, लाठी भी खाई। लेकिन विभागीय भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है सभी आंदोलन धरा का धरा रह गया।

- गुप्तेश्वर तिवारी, अरखपुर। ---

फोटो : 27सी।

सड़क की स्थिति ऐसी है कि देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि वाहन उसी पर टंग जाते हैं। इसपर पैदल भी चलना दुश्वार हो गया है।

- मंटू मिश्रा, मानपुर। ---

फोटो : 28सी। इस सड़क पर चलना मतलब दुर्घटना को आमंत्रित करने के बराबर हो गया है। करोंड़ों की लागत से सड़क का निर्माण भी हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल सका।

- सुभाष राजभर, बाबूरायपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.