Move to Jagran APP

जयंती पर याद किए गए चाचा नेहरू

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू आजादी के योद्धा कुशल राजनीतिज्ञ और बच्चों के चाचा नेहरू की जयंती पर गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको नमन करते हुए गोष्ठी में उनके विचारों पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 05:51 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 05:51 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए चाचा नेहरू
जयंती पर याद किए गए चाचा नेहरू

जासं, गाजीपुर : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, आजादी के योद्धा, कुशल राजनीतिज्ञ और बच्चों के चाचा नेहरू की जयंती पर गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जहां कांग्रेसजनों ने नमन करते हुए गोष्ठी में उनके विचारों पर प्रकाश डाला वहीं विद्यालयों में बाल मेले, खेलकूद के साथ तमाम आयोजन हुए। नगर के सिटी स्टेशन स्थित कैंप कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर 'नेहरूजी के सपनों का भारत' पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष सुनील राम, अमिताभ अनिल दुबे, रविकांत राय, राजीव सिंह, जनक कुशवाहा, आशुतोष गुप्ता, शंटू जैदी, अरविद मिश्रा आदि थे।

loksabha election banner

मेला से अर्जित धन, वंचित बच्चों में देने का संकल्प

गाजीपुर: बिराइच स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में लगे बाल मेला में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। मेला का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक एकता अखंड राय ने किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बाल मेला में अर्जित धन को गरीब एवं वंचित बच्चों को दान देने का संकल्प लिया गया। इसमें विभिन्न व्यजंनों के स्टाल लगाए थे जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। निदेशक ने बच्चों इस प्रयास की जमकर सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम में आगे भी सक्रिय रहने की इच्छा व्यक्त की। वहीं शाह फैज पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। निदेशक नदीम अदहमी को छात्र ने चित्र भेंट कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। वेलफेयर क्लब की ओर से बाल दिवस खेल पखवारे का शुभारंभ नगर के तुलसी सागर स्थित गौरीशंकर पब्लिक स्कूल के संस्थापक राजेश्वर सिंह तथा वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं जमलापुर का सेंट जेवियर्स स्कूल, सनबीम स्कूल, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, तूलिका पब्लिक स्कूल, एसएस पब्लिक स्कृल, दीनापुर पब्लिक स्कूल, अल्टरनेट स्कूल, सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज, लुटावन महाविद्यालय, चंद्रावली शिक्षा निकेतन, न्यू माडल चिल्ड्रेन स्कूल, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, नाइस पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू को याद किया गया। ---

सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं, परिश्रम ही कुंजी

बहादुरगंज : बाल दिवस के अवसर पर गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जूनियर, हाई स्कूल, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें महिला व पुरुष कबड्डी, बालीबाल,ऊंची कूद, लंबी कूद, बैडमिटन, रस्सी खींच, जलेबी रेस, खो-खो कबड्डी, 100 मी. एव 400 मी. लंबी दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी ने किया।

खेलकूद व बाल भोज आयोजित

मुहम्मदाबाद : नगर से सटे दाउदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुहम्मदाबाद,पूर्व माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौसपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान अजय राय ने उपहार स्वरूप घड़ी प्रदान की। मार्टिस चिल्ड्रेन एकेडमी, चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, एमजेआरपी एकेडमी तिवारीपुर, लाइफ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल करीमुद्दीनपुर में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने बाल दिवस मनाया। जंग बहादुर राय जूनियर हाईस्कूल हाटा में चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर की ओर से बाल भोज कराया गया। दुबिहा : डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वाराणसी के जादूगर आदित्य रैना ने बच्चों को जादू दिखाकर अचंभित कर दिया।

एक से बढ़कर एक स्टाल आकर्षण के केंद्र

सैदपुर : बाल दिवस पर बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों द्वारा स्टाल लगाया गया था। चंद्रयान-टू, बल्ब आटोमैटिक आन व आफ, पर्यावरण आदि स्टाल बच्चों ने लगाया था। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने अभिभावकों के साथ प्रत्येक स्टाल पर पहुंचकर देखा। पौटा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर युवा शक्ति संघ की टीम ने 250 बच्चा को कापी, पेंसिल वितरित किया। नगर स्थित ज्ञान भारती हाईस्कूल, डहन स्थित सनबीम व‌र्ल्ड स्कूल, आरजेपी स्कूल, सफल चिल्ड्रेन स्कूल, तुलसीपुर स्थित बीएसवाई शिक्षण संस्थान समेत हर शिक्षण संस्थान में बाल दिवस मनाया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय में भाजपा नेता पूनम मौर्य ने बच्चों में फल वितरित किया। खानपुर : खानपुर के रमाशंकर विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व सिधौना के आदर्श शिक्षा निकेतन में खेलकूद का आयोजन हुआ। शांति निकेतन स्कूल रामपुर में भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बहरियाबाद: क्षेत्र के शिक्षण संस्थान लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर, लिटिल ब्लासम इंटरनेशनल स्कूल लारपुर, स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज, बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज सहित परिषदीय व अन्य विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.