Move to Jagran APP

अब आनलाइन दर्ज होंगे आंकड़े, मिलेगा एंड्रायड मोबाइल

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रायड मोबाइल मिलेगा। इस

By JagranEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 12:13 AM (IST)
Hero Image
अब आनलाइन दर्ज होंगे आंकड़े, मिलेगा एंड्रायड मोबाइल

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रायड मोबाइल मिलेगा। इससे संबंधित पत्र भी बाल पुष्टाहार विभाग को प्राप्त हो गया है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब कोई बहाना नहीं बना सकेंगी, उनके पास

एंड्रायड मोबाइल नहीं होने से वह कार्य नहीं पा रही है। शासन स्तर से पोषण ट्रैकर एप से सभी कार्यों की निगरानी की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ियों को

केंद्र पर पहुंचने पर फोटो अपलोड करना होता है। इसके बाद प्रत्येक कार्यक्रम का भी फोटो अपलोड करना है, ताकि कार्य में निष्पक्षता आ सके।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट बनाने के लिए शासन स्तर से पहले दो जिलों चंदौली व चित्रकूट में से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया। दोनों जिलों में यह प्रयोग सफल रहा। इसके बाद 25 जिलों में शुरू किया गया। अब बचे हुए 50 जिले में इसे लागू किया जा रहा है, जिसमें गाजीपुर भी शामिल है। एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस (आइसीडीएस) के तहत योजनाओं को डिटिजल तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा। एप में कार्यकर्ता द्वारा आम दिनों के कामकाज के साथ सर्वे रिपोर्ट दर्ज करने को अलग-अलग विकल्प दिए जाएंगे। हर रिपोर्ट के लिए पहले से विवरण के कालम मौजूद रहेंगे, इसमें आंकड़े भरने होंगे। अभी कार्यकर्ताओं को 11 अलग-अलग रजिस्टर भरना पड़ता है। स्मार्टफोन मिलने के बाद सारे काम मोबाइल से किए जाएंगे।

----

एप से इन 11 बिदुओं पर होगा काम

: एंड्रायड मोबाइल में पोषण ट्रैकर एप स्टाल किया जाएगा। इस एप में सर्वे रजिस्टर (परिवार विवरण), पोषाहार स्टाक पंजिका, पोषाहार वितरण पंजिका, प्री-स्कूल एजुकेशन पंजिका, गर्भवती एवं धात्री अभिलेख, टीकाकरण पंजिका, गृह भ्रमण पंजिका, विटामिन-ए पंजिका, वजन पंजिका, संदर्भ सेवाएं व जन्म व मृत्यु पंजीकरण अभिलेख आदि का काम करना होगा।

-----

फैक्ट फाइल..

- जिले में आंगनबाड़ी केंद्र : 4127

- कुल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : 3831

- सहायिकाओं की संख्या : 3114

- खाली आंगनबाड़ी केंद्र : 296

- आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थी : 2.83

- कुपोषित बच्चों की संख्या : 18094

- अंडरवेट वाले बच्चों की संख्या : 14983

- अति कुपोषित बच्चों की संख्या : 2619

- तीव्र अति कुपोषित बच्चों की संख्या : 492

------

: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रायड फोन देने से संबंधित पत्र शासन से प्राप्त हो गया है। 20 सितंबर के बाद मोबाइल भी आ जाएगी। इसके बाद सभी को वितरित किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का काम आसान हो जाएगा। - डीके पांडेय, डीपीओ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।