Move to Jagran APP

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की विकास कार्यों की समीक्षा

गाजीपुर जिला प्रशासन की प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को सांसद एवं विधायकगण के साथ होने वाली बैठक बुधवार को रायफल क्लब सभागार में हुई। इसमे शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियांवयन के संबंध में विभागवार समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 06:29 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 06:29 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की विकास कार्यों की समीक्षा
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की विकास कार्यों की समीक्षा

जासं, गाजीपुर : जिला प्रशासन की प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक बुधवार को रायफल क्लब सभागार में हुई। इसमें शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विभागवार समीक्षा की गई। सांसद अफजाल अंसारी ने जमानियां तहसील के ताजपुर मांझा में उच्च न्यायालय के निर्देश से जिलाधिकारी के माध्यम पर चकबंदी प्रकरण को निस्तारित करने, विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में पूर्ण गुणवत्ता का ख्याल रखने व समय-समय पर जांच करते हुए इसमें सतर्कता बरतने को कहा। नगर में कराए जा रहे सीवर के कार्य का कार्यदायी संस्था से कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। इस पर डीएम ने जल निगम को डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा वित्तीय वर्ष प्राप्त धनराशि आवंटन, कराए गए कार्य एवं उन पर किए गए खर्च की सूची मांगी। आवारा पशुओं को एक जगह सुरक्षित रखे जाने, उनके भोजन प्रबंध की जानकारी लेने पर डीएम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि अभी तक जनपद में दो स्थाई गोशाला स्थापित की जा रही हैं। इसमें एक करीमुद्दीनपुर में पूर्ण हो गया है। दूसरा परजीपाह कासिमाबाद में लगभग 70 फीसद तक कार्य पूरा हो चुका है। बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में दो अतिरिक्त गोशाला निर्माण के लिए शासन स्तर से कोशिश की जाएगी। सदर विधायक सदर प्रतिनिधि ने बड़सरा में विद्युत तार लटकने की शिकायत, ग्राम्य विकास विभाग से आवास के लिए नए पात्रों की सूची की जानकारी, फल मंडी स्थापना, जमानियां सीएचसी पर एक कर्मचारी के स्थानांतरण के लिए शिकायत, सदर विधान सभा क्षेत्र के करंडा-चोचकपुर से सबुआ रोड से चकिया रोड जो काफी क्षतिग्रस्त है की शिकायत की। जहूराबाद विधायक प्रतिनिधि ने सलामतपुर फीडर पर हस्तलिखित विद्युत बिल दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य प्रकरणों पर बात कही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में किसी भी योजनाओं की जानकारी लेने तथा योजनाओं के संचालन के लिए सलाह एवं मार्गदर्शन देते हैं तो उसे समाहित कर समन्वय स्थापित करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके शिकायतों को गंभीरता से लेते उसका शत-प्रतिशत अविलंब निस्तारण कराया जाय। जखनियां विधायक त्रिवेणी राम, जहूराबाद प्रतिनिधि विधायक रामजी राजभर, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, एसपी ओमप्रकाश सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता आदि थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.