Move to Jagran APP

रसूलपुर हबीबुल्लाह में 61.71 व शेरपुर में 38 फीसद मतदान

जासं गाजीपुर प्रधान पद के उप चुनाव को लेकर मुहम्मदाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत रसूलपुर हबिबुल्लाह व भांवरकोल ब्लाक की ग्राम पंचायत शेरपुर में सोमवार को मतदान हुआ। रसूलपुर हबिबुल्लाह में 61.71 व शेरपुर में 3

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 08:07 PM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 06:08 AM (IST)
रसूलपुर हबीबुल्लाह में 61.71 व शेरपुर में 38 फीसद मतदान

जासं, गाजीपुर : प्रधान पद के उप चुनाव में मुहम्मदाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत रसूलपुर हबीबुल्लाह व भांवरकोल ब्लाक की ग्राम पंचायत शेरपुर में सोमवार को मतदान हुआ। रसूलपुर हबीबुल्लाह में 61.71 और शेरपुर में 38 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम करीब छह बजे ब्लाक परिसर के स्ट्रांग रूम में मतपेटिका को जमा कराया गया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। मतगणना पांच फरवरी को होगी।

loksabha election banner

मुहम्मदाबाद : ब्लाक की ग्राम पंचायत रसूलपुर हबीबुल्लाह के ग्राम प्रधान उप चुनाव को लेकर सोमवार को तीन मतदान केंद्रों के कुल पांच बूथों पर सकुशल मतदान संपन्न हुआ। उप चुनाव में 61.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 2604 मतदाता थे जिसमें से 1607 ने वोट डाला। उप चुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर हबीबुल्लाह बूथ संख्या 58 में कुल 523 में 310, बूथ 59 में 441 में 263, बूथ 60 में 636 में 392, बूथ 61 में 600 में 353 तथा अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा बूथ संख्या 62 में 435 में 289 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उप चुनाव में कुल पड़े 1607 मतदाताओं में 791 पुरुष तथा 816 महिलाओं ने मतदान किया। मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार कासिमाबाद विराग पांडेय के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल बूथों पर मौजूद रही। आरओ अजय पालीवाल, एआरओ शैलेंद्र प्रकाश, एडीओ पंचायत गंगा सागर कुशवाहा आदि थे।

------- 12 मतदान केंद्रों पर बनाए गए थे 33 बूथ

भांवरकोल : क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर के प्रधान पद के उपचुनाव में 38 प्रतिशत मतदान हुआ। 12 मतदान केंद्रों पर कुल 33 बूथ बनाए गए थे। ब्लाक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के स्ट्रांग रूम में मतपेटिका को जमा कराया गया। उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे। प्राथमिक विद्यालय शेरपुर (अनुसूचित बस्ती) पर रैंप न होने से बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरे दिन चौकस रहा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर के सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव सहयोगियों के साथ चक्रमण में रहे। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात था। 

----------- शेरपुर के बूथों पर पड़े इतने वोट

: बूथ 183 पर 978 में 326, बूथ 84 पर 513 में 119, बूथ 185 पर 469 में 117, बूथ 186 पर 474 में 148, बूथ 187 पर 462 में 156, बूथ 188 पर 872 में 273, बूथ 189 पर 594 में 180, बूथ 190 पर 597 में 249, बूथ 191 पर 486 में 183, बूथ 192 पर 481 में 182, बूथ 193 पर 976 में 320, बूथ में 194 पर 900 में 285, बूथ 195 पर 476 में 220, बूथ 196 पर 345 में 139, बूथ 197 पर 672 में 169, बूथ 198 पर 491 में 170, बूथ 199 पर 580 में 204, बूथ 200 पर 540 में 191, बूथ 201 पर 582 में 214, बूथ 202 पर 544 में 185, बूथ 203 पर 601 में 196, बूथ 204 पर 579 में 159, बूथ 205 पर 652 में 262, बूथ 206 पर 657 में 269, बूथ 207 पर 687 में 371, बूथ 208 पर 637 में 362, बूथ 209 पर 443 में 218, बूथ 210 पर 440 में 196, बूथ 211 पर 690 में 234, बूथ 212 पर 688 में 367, बूथ 213 पर 677 में 310, 214 पर 591 में 326, बूथ संख्या 215 पर 573 में कुल 257 मत पड़े।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.