Ghazipur: धमकी व फिरौती के मामले में मुख्तार के शूटर अंगद को मिली जमानत, साक्षियों को प्रभावित ना करने का आदेश
गाजीपुर अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार यादव प्रथम की अदालत ने शुक्रवार को पप्पू गिरी को धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में मुख्तार के शूटर अंगद राय को जमानत दे दी। इसके लिए अंगद को 50 हजार का व्यक्तिगत बंधपत्र प्रस्तुत करने को कहा है।