Move to Jagran APP

शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में बुधवार को शि

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 09:24 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 09:24 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में बुधवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने गुरु-शिष्य की परंपरा को बरकरार रखते हुए उनको उपहार भी भेंट किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा की संस्कृति को पवित्र बनाए रखने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

loksabha election banner

भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद, उत्कृष्ट वक्ता महान दार्शनिक, अहंकार एवं दंभ से दूर कुशल व्यक्तित्व के धनी व पूर्व राष्ट्रपति हमेशा ही गुरु और शिष्य के रिश्ते को प्रगाढ़ रखने की सीख देते थे। माउंट लिट्रा जी स्कूल में विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डा. राजेश कारकून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही निदेशक ने सभी शिक्षकों को उपहार एवं प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया। तुलसी सागर स्थित गौरी शंकर पब्लिक स्कूल के संस्थापक राजेश्वर ¨सह ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरु वंदना, स्वागत गीत एवं शिक्षकों से संबंधित गीत प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने अनुपम छटा बिखेरी। टाइटल कार्ड एवं गिफ्ट देकर बच्चों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थापक ने कहा कि आधुनिकता को देखते हुए भी अपने शिक्षकों का सम्मान एवं उनके बताए हुए अच्छे मार्ग पर चलकर लक्ष्य प्राप्त करें। इस मौके पर भारती पांडेय, चंदना बनर्जी, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, विजयशंकर राय, मीना पांडेय, प्रमिला पाल, संध्या गिरी, आराधना ¨सह, प्रशांत बनर्जी, सत्यम, गजाला व साक्षी आदि मौजूद रहीं। अध्यक्षता विद्यालय की कार्यकारी निदेशिक रीता ¨सह एवं संचालन आराधना ¨सह ने किया। प्रधानाचार्य भारती पांडेय ने आभार व्यक्त किया। आदर्श इंटर कालेज के राजर्षि सभागार में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. पारस नाथ ¨सह, डा. संजय कुमार पांडेय, संजय यादव, संजय, राकेश ¨सह, अमित ¨सह आदि मौजूद रहे। संचालन हिन्दी के प्रवक्ता चंद्रदेव राम ने किया। रोटरी क्लब की ओर से शहर के चीतनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय जेरकिला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं पीजी कालेज के पूर्व प्रवक्ता डा. विक्रमा दत्त मिश्रा ने प्रदीप कुमार पांडेय, सिम्मी अग्रहरी, पीयूष श्रीवास्तव सहित पांच शिक्षकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, सुनील प्रसाद, राजेश प्रसाद, संतोष केशरी, आकाश द्वीप, सलीम, सुप्रोतिम बाग्ची, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रायगंज में शिक्षक दिवस समारोह प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के देख-रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रबंधक संजय कुमार, संजना गुप्ता, साक्षी मौर्या आदि मौजूद रही। इसके अलावा चंद्रवली शिक्षा निकेतन, देव पब्लिक स्कूल भंवरी के प्रबंधक अमरनाथ उपाध्याय व हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया। इसके अलावा प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्ठभुजी कालोनी बड़ीबाग, शम्स नेशनल स्कूल धावा शरीफ, ब्लासम एकेडमिक स्कूल मतसा, अग्रसेन पब्लिक स्कूल अंधऊ, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां, सेंट जांस स्कूल, रामदूत इंटरनेशल स्कूल मिश्रवलियां, एसीआई इंग्लिश स्कूल, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल आदर्श गांव, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, अल्टरनेट स्कूल, तूलिका पब्लिक स्कूल, जीसी पब्लिक स्कूल, लालसा इंटरनेशल स्कूल, लुटावन महाविद्यालय, सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज, काशीनाथ ग्रुप आफ कालेज व पीजी कालेज स्थित टेरी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस

जासं, गाजीपुर : सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन की तरफ से शिक्षक दिवस पर विद्यालय पहुंचकर व उनके घर जाकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सेवानिवृत्त शिक्षक भावुक हो गए। नगर के कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसीसागर में बच्चों ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया।

मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में शिक्षण संस्थाओं में देश के शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर अष्ट शहीद इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, परिषदीय विद्यालय, दाउदपुर प्राथमिक विद्यालय, लिमरा कांवेंट स्कूल के बच्चों ने केक काटकर व शिक्षकों को उपहार देकर शिक्षक दिवस मनाया। क्षेत्र के डोमनपुरा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे किशोरी केंद्र पर बालिकाओं ने केक काटकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रेमनाथ गुप्ता ने बच्चों को जीवन में गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। केंद्र की समन्वयक उषा यादव ने आभार ज्ञापित किया।

करीमुद्दीनपुर : क्षेत्र के पहराजपुर गांव में चल रहे को¨चग संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रमेश यादव व विशिष्ट अतिथि रसड़ा उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव ने छात्रों को आगे बढ़ने में गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय, सुरेश उपाध्याय, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

दुबिहां : जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर, हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर, किसान मजदूर इंटर कालेज गणपतिनगर, कलावती देवी समाज शिक्षा जागृति विद्यालय दुबिहां, एसएच पब्लिक स्कूल कामूपुर, आरएस पब्लिक स्कूल बाराचवर, काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अतौली बांकीखुर्द, पीआर इंटरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर में दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जमानियां : तहसील क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस को छात्र छात्राओं ने सादगी के साथ मनाया। लोदीपुर स्थित बुद्धम शरण ्हाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सर्वपल्ली डा. राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता, पर्यावरण, पालीथिन पर आधारित नाटक, दहेज प्रथा, भाई बहन का प्यार आदि कार्यक्रम पेश किए। प्रबंधक सत्यप्रकाश मौर्य ने कहा कि शिक्षक दिवस अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान करने की प्रेरणा देता है। हेतीमपुर स्थित अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अर¨वद कुमार ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताया। करमहरी, नेवादा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर भी शिक्षक दिवस छात्र-छात्राओं ने मनाया। प्रधानाचार्य विनोद कुशवाहा सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे। कसेरा पोखरा स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल, हेतिमपुर स्थित एसएसदेव पब्लिक स्कूल, आदित्य इंटर कालेज दाउदपुर में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। ¨हदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में आदर्श शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. देवेंद्र नाथ ¨सह की अध्यक्षता में मनाया गया। साथ शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. मदन गोपाल सिन्हा, डा. विमला देवी, डा. शशिनाथ ¨सह, डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री मौजूद रहे।

दिलदारनगर : नगर स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में प्रबंधक अरुणेश कुमार व वीणा ¨सह, डायरेक्टर मो. अली खां, राजा सरकार मौजूद रहे। क्रिसेंट कांवेंट,नोबेल सीनियर सेकेंड्री, न्यू शाह फैज पब्लिक स्कूल, माधव पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

देवकली: श्री धनेश्वर पीजी कालेज कुसुम्ही खुर्द में कन्हैया ¨सह यादव, मदनलाल यादव, पन्नालाल यादव, डा. रवींद्र यादव, लोकनाथ यादव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा विमला यादव पीजी कालेज, प्रेमा महाविद्यालय बासूचक, मातृ गंगाजली महाविद्यालय के साथ मलसा के शिवपूजन इंटर कालेज मलसा, इंटर कालेज बेटावर उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवपुर यलसीसी पब्लिक स्कूल ढढनी, सती अनुसुइया शिक्षा निकेतन मेदनीपुर, शिव मंदिर शिक्षा निकेतन बेटावर में शिक्षक दिवस मनाया गया। काली पट्टी बांधकर किया शिक्षकों ने किया विरोध

महाराजगंज स्थित सनबीन स्कूल के सभी शिक्षकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया। साथ ही सरकार द्वारा शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब शिक्षक को अपराधी के श्रेणी में खड़ा कर दिया गया है। एक अच्छे स्कूल का संचालन नितांत जोखिम वाला काम बन चुका है। विरोध करते हुए कहा कि विद्यार्थी के साथ होने वाली किसी भी आकस्मिक घटना के सीधे प्रधानाचार्य और शिक्षक को अपराधी के कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। इस मौके पर प्रबंधक केपी ¨सह, शोभा ¨सह, नवीन ¨सह, प्रवीण ¨सह, अर्चना तिवारी आदि मौजूद रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.