Move to Jagran APP

कालाबाजारी रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

कालाबाजारी रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

By JagranEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 06:49 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 06:01 AM (IST)
कालाबाजारी रोकने में 
जिला प्रशासन नाकाम
कालाबाजारी रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

जासं, गाजीपुर : जिला प्रशासन ने भले ही खाद्य-पदार्थों के दाम तक कर दिए हों लेकिन वह उसकी कालाबाजारी रोकने के पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। नगर में खाद्यान्न एवं सब्जी विक्रेता अपनी मनमाने दाम से सामानों का विक्रय कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आलू का रेट 25 से 30 रुपये तय किया है जबकि सिटी स्टेशन स्थित ठेला पर इसकी बिक्री 40 रुपये पति किलो हो रही है। इसी प्रकार टमाटर का दाम जिला प्रशासन ने 40 रुपये तय किया है जबकि वहीं पर खुलेआम 60 रुपये बिक रहा है। इसी प्रकार प्याज का दाम 32 से 35 रुपये तय किया है जबकि इसकी बिक्री 40 रुपये के हिसाब से हो रही है। वहीं बैगन का दाम 20 रुपये तय कर रखा है जबकि बाजार में इसकी बिक्री 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से हो रही है। यह तो बतौर बानगी है। ऐसी कई खानपान की वस्तुएं हैं जिसे नगर में मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा तय मूल्य..

loksabha election banner

वस्तु क्विटल प्रति किलो

चावल 2900-3000 30-32 रुपये

अरहर दाल 9500-10000  105-110 रुपये

चना दाल 6200-6300 67-70 रुपये

मसूर दाल 6500 70-75 रुपये

मटर दाल 6200-6300 67-70 रुपये

बेसन 6400-6500 70-75 रुपये

चीनी 3600-3700 40 रुपये

नमक पैकेट 1800 20 रुपये

आटा 2700-2900 30-35 रुपये

सरसों तेल 100 से 104 एवं 105 से 110 रुपये

रिफाईन तेल पैकेट 100 प्रतिलीटर एवं 105-106 रुपये प्रतिलीटर

रिफाईन तेल बोतल 104 रू0 प्रतिलीटर तथा 110-112 रू0 प्रतिलीटर

आलू  2400 25-30 रुपये

प्याज 2700-3000 32-35 रुपये

टमाटर 3000 40 रुपये

अदरख 8000 100 रुपये

लहसुन 8000 100 रुपये

परवल 5000 60 रुपये

लौकी 1000 20 रुपये

नेनुआ 3000 40 रुपये

बैगन 1200 20 रुपये

पालक 1000 20 रुपये

हरा मिर्चा 4500 80 रुपये

अंगूर 6000 70 रुपये

संतरा 3800 50 से 55 रुपये

सेब 10000 100-120 रुपये

केला 40 एवं 60 रुपये प्रतिदर्जन दर निर्धारित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.