Move to Jagran APP

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा पूर्वक पूजे गए देव शिल्पी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को आदि शिल्पी भगवान विश्व

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 09:36 PM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 09:36 PM (IST)
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा पूर्वक पूजे गए देव शिल्पी
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा पूर्वक पूजे गए देव शिल्पी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर देव शिल्पी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ पूजे गए। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कल-कारखानों, राजकीय वर्कशापों, रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन सहित सभी छोट-बड़े वर्कशापों में पूजन समारोह की धूम रही। पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विभन्न स्थानों पर देर रात तक आयोजन होते रहे।

loksabha election banner

नगर के ¨सचाई विभाग वर्कशाप, विद्युत विभाग, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, के अलावा रौजा के विभान्नि कारखानों एवं मोटर गैराजों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने अपने सभी उपकरणों एवं औजार की पूजा की और प्रसाद का वितरण किया। करीमुद्दीनपुर : कारखानों व गैराज तथा वाहन स्वामी पूजन अर्चन किए। सैदपुर : जगह-जगह रात में भक्ति जागरण भी हुआ। खानपुर : अलावा बिहारीगंज, अनौनी, सिधौना, रामपुर, गदनपुर के बाजारों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण अंचलों के राजमिस्त्री व वाहन मालिकों ने घर में ही औजारों और गाड़ियों की पूजा की। नंदगंज : क्षेत्र में गैराज व कल कारखानों द्वारा व्यवसाय करने वाले लोगों ने सुसज्जित पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रखकर व विद्यालयों में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। कई जगहों पर रात में बिरहा व भक्ति जागरण हुआ। औद्योगिक क्षेत्र तथा लोहटियां में ऊमा विश्वकर्मा के यहां भव्य रुप सेविश्वकर्मा प्रतिमा स्थापित कर पूजन हुआ। सादात : कृष्ण सुदामा पालिटेक्निक कालेज मरदापुर में धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। रेवतीपुर : स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता शिवम राय के नेतृत्व में उपकेंद्र के ट्रालियों को सजाकर विधिवत विधि विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर मनोज राय, मुन्ना यादव, छठठू ¨सह, ¨मटु राय, श्रीकांत यादव, राजेश राय आदि थे। जमानियां : हेतिमपुर स्थित आदर्श आईटीआई केंद्र पर प्रबंधक अमरनाथ तिवारी ने शिक्षकों व छात्रों के साथ भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। लोदीपुर स्थित सत्यम आईटीआई केंद्र में भी विश्वकर्मा जयंती मनायी गई। प्रबंधक सत्यप्रकाश मौर्य ने छात्रों के साथ पूजा अर्चना किया। हेतिमपुर स्थित आरके आईटीआई केंद्र में भी विश्वकर्मा जयंती समारोह मनाया गया। प्रबंधक सुनील चौरसिया ने छात्रों के साथ पूजा अर्चना किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। दिलदारनगर स्थित अवधूत भगवान राम औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेलपथ विभाग, कर्षण एवं वितरण, रेल पावर हाउस में हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाया गया। वही ¨हदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी सोमवार को शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनी। इस मौके पर प्राचार्य डा. देवेंद्र नाथ ¨सह, डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डा.मदन गोपाल सिन्हा, डा. शशि नाथ ¨सह, डा. कंचन कुमार राय, कमलेश प्रसाद, बलिराम ¨सह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। संचालन डा. अरुण कुमार ने किया। मलसा : मेदनी चक बेटावर विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में लोगों ने दर्शन पूजन भी किया तथा देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलता रहा। भव्यता के साथ हुए विविध आयोजन

मुहम्मदाबाद: नगर सहित ग्रामीण इलाकों में आटोमोबाइल्स संस्थान, आरा मिल, वाहन संचालकों, विद्युत उपकेंद्रों, शीतगृहों व आइटीआइ विद्यालयों आदि में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया। वाहन संचालक अपने वाहनों को धोकर उसका विधिवत पूजन अर्चन किया। इस मौके पर कारीगरों ने कामकाज पूरी तरह से बंद रखा। विद्यालयों में बच्चों को भगवान विश्वकर्मा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भांवरकोल : शासन के निर्देश पर विद्यालय खुले रहे। जगनारायण इंटर कालेज बीरपुर में प्रधानाचार्य राजाराम तथा एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी में प्रधानाचार्य मुहम्मद सुबहानुल्लाह खां ने देवशिल्पी विश्वकर्मा के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर पर मुहम्मद सेराज अहमद, शकील अहमद, मेराजुद्दीन मुहम्मद, मोहिउद्दीन खां, कलीम अहमद, सुहेल अहमद, हुसैन खां आदि थे। क्षेत्र के लोचाइन में विश्वकर्मा मंदिर पर पूजा का भव्य आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.