Move to Jagran APP

भए प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी..

गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के मौके पर भक्तों में खासा उत्साह दिखा। इस मौके पर हिदू युवाहिदू युवा वाहिनी व अन्य हिदू संगठनों की ओर से जयश्रीराम के उद्घोष के साथ शनिवार को भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गायत्रीनगर फाटक से निकल कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लंका मैदान पहुंच कर समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 06:28 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 06:28 PM (IST)
भए प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी..
भए प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी..

जासं, गाजीपुर : राम नवमी पर शनिवार को दोपहर में भगवान श्रीराम के जन्म पर लहुरीकाशी में खुशियां बिखर गईं। मंदिरों में 'भए प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी गुंजायमान हो उठा। महिलाओं ने सोहर से आनंद मनाया तो जिले भर के कई इलाकों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड-बाजे के धुन के साथ हाथी-घोड़े संग निकली शोभायात्रा की एक झलक पाने को आस्थावान बेताब रहे। महिलाओं ने छतों पर से पुष्पवर्षा की तो जिस राह से यात्रा गुजरी लोग निहाल हो गए। सभी ने शीश झुकाकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

loksabha election banner

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के मौके पर भक्तों में खासा उत्साह दिखा। इस मौके पर हिदू युवाहिदू युवा वाहिनी व अन्य हिदू संगठनों की ओर से जयश्रीराम के उद्घोष के साथ शनिवार को भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गायत्रीनगर फाटक से निकल कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लंका मैदान पहुंच कर समाप्त हो गई। बड़ी संख्या में केसरिया वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जयश्रीराम का उद्घोष किया तो वातावरण श्रीराममय हो गया। इस दौरान शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी थीं जो लोगों को आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा में भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शोभायात्रा की शुरुआत गायत्रीनगर फाटक से दोपहर दो बजे हुई जो नगर के टाउनहाल, प्रकाश टाकीज, लालदरवाजा, मिश्र बाजार, मुहआबाग, विशेशरगंज, सकलेनाबाद होते हुए लंका स्थित रामलीला मैदान पहुंच कर समाप्त हो गई। इस दौरान हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, एवं पवनसुत हनुमान की आरती उतारी । वाराणसी मंडल के प्रभारी अंबरीश सिंह ने श्रीराम की जीवनशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों को प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेने की बात कही। शोभा यात्रा में एमएलसी विशाल सिंह चंचल, डा.राकेश राय, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सरदार दर्शन सिंह, सुरेंद्र यादव, गोपाल विश्वकर्मा, राकेश जायसवाल आदि थे। सादात : रामनवमी पर स्थानीय बाजार में निकली शोभा यात्रा थाना पोखरा स्थित शिवमंदिरसे शुरू होकर रघुवंश चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन मार्ग से पुन: थाना पोखरा स्थित शिवमंदिर में आकर समाप्त हो गई। शोभा यात्रा पर लोगों ने छतों पर से पुष्प वर्षा की। इस मौके पर सभासद प्रेमचंद मोदनवाल, दिनेश सोनकर, हरिनाम सिंह बब्लू, दीपेश जायसवाल आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.