Move to Jagran APP

रैली, गीत-संगीत व सभा कर मतदान के प्रति किया जागरूक

गाजीपुर जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य रुप से मनाया गया। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर व रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान प्रति जागरुक किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 05:47 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 05:47 PM (IST)
रैली, गीत-संगीत व सभा कर मतदान के प्रति किया जागरूक
रैली, गीत-संगीत व सभा कर मतदान के प्रति किया जागरूक

जासं, गाजीपुर : जनपद में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को भव्य तरीके से मनाया गया। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर व रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान प्रति जागरूक किया गया। राइफल क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शुभारंभ  किया। उपस्थित नागरिकों, युवाओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा का राष्ट्र के नाम संदेश का लॉइव प्रसारण दिखाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक, युवा वर्ग जो एक जनवरी 2020 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है वे अपना नाम अपने-अपने निवास क्षेत्र के मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज करा लें। राजनैतिक प्रक्रिया में पूरी समझदारी के साथ सहभागी बने। अपने पास-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए ऊर्जीकृत करते हुए प्रेरित करें कि हमे एक सुरक्षित वातावरण में अगर जीना है तथा विकास की समस्त आवश्यकताओं को पूर्ण करना है तो मतदान प्रक्रिया में आगे आएं। इस दौरान डीएम ओमप्रकाश आर्य ने जनपदवासियों से 27 एवं 28 जनवरी को जिले में आ रही गंगा यात्रा में सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। विशेष सचिव गिरजेश कुमार त्यागी, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त एसडीएम रमेश मौर्य, तहसीलदार सदर, सहायक निर्वाचन अधिकारी रेणुका सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, अभय शंकर सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, नेहरू युवा केंद्र के एसीटी सुभाष प्रसाद जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम आदि थे। नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

loksabha election banner

- राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, नेहरू युवा केंद्र के वॉलेंटियर, सादात के कलाकार सूबेदार स्नेही, राकेश कुमार द्वारा मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। अविराम पदयात्री खुशबू वर्मा की टीम ने समाज की बुराईयों को दर्शाते हुए 'वोट देने जरूर जाना' नाटक का प्रभावशाली मंचन किया। कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से ऊपर के बालक एवं बालिकाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन की है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार, लोकतंत्र सफल बनाना है, वोट देने जरूर जाना है, पहले मतदान फिर जलपान आदि का नारे लगाए जा रहे थे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित

- जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ नीलम देवी, अब्दुल रहमान,. मो. हसीन, शेषनाथ, मनोज राम, गीता यादव, ललिता देवी, शाहीन बेगम व अक्षय कुमार गिरी को प्रशस्ति-पत्र दिया। प्रथम मतदाता बनने के अवसर पर सुनीता मौर्य, अमन अहमद, अख्तर आलम को मतदाता कार्ड देकर सम्मानित किया। मतदान के प्रति सभी को लेना चाहिए संकल्प

कासिमाबाद : क्षेत्र के गोविदपुर स्थित बाबा हरिद्वार कमला इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया। अंत में विद्यालय के अध्यापक जंगली राजभर द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष मतदान के प्रति शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य हृदय नारायण सिंह, रामदुलार राम, सुनील यादव, राम सिंहासन उपाध्याय, राजेंद्र पटेल, दीक्षा सिंह आदि रहे। आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे

जमानियां : तहसील मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसील से निकलकर यह रैली पूरे कस्बा में भ्रमण की। इसमें शामिल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे, बनो देश के भाग्य विधाता अब तो जागो मतदाता का नारा लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने मतदाता दिवस के बारे में तहसील कर्मचारियों सहित उपस्थित लोगों को विस्तार से बताकर शपथ दिलाई। तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार कन्नौजिया, अधिशासी अधिकारी सब्बुर, पप्पू राय, गणेश पांडेय, वरुण सिंह, छत्रपति सिंह, शैलेंद्र सिंह यादव, पन्नालाल आदि रहे। सभी बूथों पर दिलाई गई शपथ

मुहम्मदाबाद : नगर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान मतदाताओं को गीत व नारों के माध्यम से मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा था। तहसीलदार शिवधर चौधरी, तहसीलदार न्यायिक अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, आलोक राय, वीआरसी राजाराम यादव, राम मिलन राम आदि रहे। इसके अलावा क्षेत्र के समस्त बूथों पर मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.