Move to Jagran APP

विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या से यूपी से बिहार तक मचा था हड़कंप

विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की एक साथ हत्या से उत्तर प्रदेश का गाजीपुर दहल उठा था। इस हत्याकांड से पूरे यूपी समेत बिहार में भी हड़कंप मच गया था।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 04:56 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 10:08 PM (IST)
विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या से यूपी से बिहार तक मचा था हड़कंप
विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या से यूपी से बिहार तक मचा था हड़कंप

गाजीपुर, जेएनएन। विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की एक साथ हत्या से उत्तर प्रदेश का गाजीपुर दहल उठा था। इस हत्याकांड से पूरे यूपी समेत बिहार में भी हड़कंप मच गया था। उस समय पूरा पूर्वांचल सहमा हुआ दिख रहा था। हत्याकांड के विरोध में लगभग एक सप्ताह तक गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, वाराणसी के साथ ही आगजनी, तोड़फोड़ आंदोलनों का दौर चलता रहा। आंदोलन की कमान पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह संभाले हुए थे। तत्कालीन सपा सरकार प्रदेश की जांच एजेंसी की रिपोर्ट को सही ठहरा रही थी, जबकि भाजपा पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने पर अड़ी थी।

loksabha election banner

29 नवंबर 2005 की शाम गाजीपुर मे भांवरकोल क्षेत्र के बसनिया पुलिया के पास अपराधियों ने स्वचालित हथियारों से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय व उनके छह साथियों मुहम्मदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामाशंकर राय, भांवरकोल ब्लाक के मंडल अध्यक्ष रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव व उनके अंगरक्षक निर्भय नारायण उपाध्याय की हत्या कर दी। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भांवरकोल ब्लॉक के सियाड़ी गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद सियाड़ी से बसनिया के लिए निकलते समय भाजपा विधायक कृष्णानंद राय व उनके साथ को लोगों ने भी यह नहीं सोचा था कि अपने ही इलाके में लट्ठूडीह-कोटवा मार्ग पर मौत खड़ी है।

जब राय का काफिला बसनिया चट्टी से आगे बढ़ा उसी समय घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अचानक उनके काफिले पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। कहते हैं कि हमलावरों ने 6 एके-47 राइफलों से 400 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। मारे गए सभी सात लोगों के शरीर से 67 गोलियां निकाली गईं थीं। यही नहीं मुखबिरी इतनी सटीक थी कि अपराधियों को पता था कि कृष्णानंद राय अपनी बुलेट प्रूफ वाहन में नहीं हैं।

कोर्ट ने सीबीआइ जांच के दिए थे आदेश

कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच का आदेश दिया गया था। बाद में अलका राय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा गया था कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में सुनवाई के दौरान गवाहों के जान का भय बना हुआ है। इसलिए पूरे मामले की सुनवाई गैर प्रदेश की कोर्ट में की जाए। अलका राय के वकील की दलीलों से सहमत होते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूरे प्रकरण की सुनवाई गैर प्रदेश की कोर्ट में करने की मंजूरी दे दी गई।

सीबीआइ के निर्णय से सांसद अफजाल के समर्थकों में खुशी की लहर

मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक कष्णानंद हत्याकांड में सांसद अफजाल अंसारी, मऊ विधायक मुख्तार अंसारी सहित पांचों आरोपियों को सीबीआइ अदालत द्वारा मंगलवार को बरी करने के निर्णय से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। इस फैसले पर पूरे सूबे की नजर थी। इस मामले में एजाज अंसारी, प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी, फिरदौस, संजीव माहेश्वरी उर्फजीवा एवं अताउर्रहमान उर्फ बाबू को आरोपी बनाया गया था। बाद में अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी को साजिशकर्ता करार देते हुए 120बी के तहत आरोपी बनाया गया था। इन आरोपियों में फिरदौस व प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.