Move to Jagran APP

24 घंटे में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। महा

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 11:12 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 11:12 PM (IST)
24 घंटे में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: जिले में पिछले 24 घंटे में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र से जयपुर होकर गाजियाबाद लौटे नेहरू नगर के दंपती के संपर्क में आने पर एक अन्य महिला संक्रमित मिली है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन की नींद उड़ गई है। सोमवार को नेहरू नगर क्षेत्र को ओमिक्रोन संभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करते हुए जांच शिविर लगाया गया है। इस दौरान 145 लोगों की कोरोना जांच की गई। कोरोनारोधी टीके से वंचित लोगों को विशेष तौर पर ट्रेस किया जा रहा है। दूसरे संक्रमित युवक की भी ट्रेवल हिस्ट्री है। निजी अस्पताल में भर्ती उक्त संक्रमित हाल ही में ओमान से यात्रा करके लौटे हैं। वैक्सीन भी वहीं पर लगवाई गई थी। शहर में आते ही युवक उत्तराखंड घूमने गए तो बुखार आ गया। वापस लौटते ही निजी अस्पताल में भर्ती होने पर कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो गई है। ओमिक्रोन की पुष्टि को दोनों संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेज दिए गए हैं। अकेले नेहरू नगर में तीन सक्रिय केस हैं।

loksabha election banner

-----------

30 दिन में छह और छह दिन में पांच संक्रमित मिले

नवंबर माह में केवल छह कोरोना संक्रमित मिले थे। लेकिन दिसंबर के छह दिनों में ही कोरोना के पांच केस मिल गए हैं। इनमें भी चार संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री है। विभाग पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरत रहे हैं।

---------

कोरोना जांच एवं संक्रमितों का दो साल का तुलनात्मक विवरण

वर्ष 2021 में केस वर्ष 2020 में केस

माह जांच केस जांच केस

जून 1,71,737 324 9,218 1,837

जुलाई 1,33,121 65 72,794 3,927

अगस्त 1,20,039 26 81,796 3,678

सितंबर 1,49,513 18 1,08,429 6,417

अक्टूबर 1,22,757 14 1,20,985 4,870

नवंबर 83,540 06 1,16,399 4,822

------------

- मार्च 2020 से लेकर 6 दिसंबर 2021 तक कुल 55,685 लोग संक्रमित हुए हैं।

- 55,217 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 461 संक्रमितों की मौत हुई है।

- दस जून 2021 के बाद जिले में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

- दूसरी लहर के बाद टीका लगवाने के बाद भी पांच सौ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

- पिछले वर्ष नवंबर में 4,822 और दिसंबर में 3,034 संक्रमित मिले थे।

- एक से छह दिसंबर तक 23,501 लोगों की जांच के सापेक्ष 5 संक्रमित मिल चुके हैं।

-----

अब 42 बूथों पर होगी जांच, सूची जारी

28 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अब कोरोना जांच निश्शुल्क होगी। विभाग ने सोमवार को इन केंद्रों पर तैनात लैब टेक्नीशियनों के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। इनमें लोनी के आधा दर्जन केंद्र शामिल है। सीएचसी लोनी, डासना, मुरादनगर और मोदीनगर में पहले से ही जांच की जा रही है। अब जांच बूथों की संख्या 42 हो गई है।

-------------

कोरोना जांच बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है। ग्रुप हाउसिग सोसायटियों में जांच शिविर और टीकाकरण शिविर एक साथ लगाने की तैयारी है। कोरोना संदिग्ध एवं ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों को ट्रेस करने के लिए गांव और शहर में 447 निगरानी समितियों को सक्रिय करने के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। बिना मास्क लगाने वाले लोगों के चालान करने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं नगर निकायों को पत्र भेज दिया गया है।

-डा. आरके गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.