Move to Jagran APP

UP Nikay Chunav: सियासी कुश्ती शुरू होने से पहले चुनावी अखाड़े से बाहर हुईं SP प्रत्याशी हसीना, जाना पड़ा थाने

नामांकन वापसी के दिन बृहस्पतिवार को लोनी में उस वक्त सियासी सरगर्मी बढ़ गई जब सपा प्रत्याशी हसीना इरदीसी का नामांकन वापस करने से रिटर्निंग अधिकारी विकास चंद्र ने मना कर दिया। इसकी वजह प्रत्याशी के पास चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली रसीद न होना बताया गया।

By Abhishek SinghEdited By: Abhi MalviyaPublished: Thu, 27 Apr 2023 06:14 PM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2023 06:14 PM (IST)
UP Nikay Chunav: सियासी कुश्ती शुरू होने से पहले चुनावी अखाड़े से बाहर हुईं SP प्रत्याशी हसीना, जाना पड़ा थाने
प्रत्याशी के पास चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली रसीद न होना बताया गया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। नामांकन वापसी के दिन बृहस्पतिवार को लोनी में उस वक्त सियासी सरगर्मी बढ़ गई, जब सपा प्रत्याशी हसीना इरदीसी का नामांकन वापस करने से रिटर्निंग अधिकारी विकास चंद्र ने मना कर दिया।

loksabha election banner

इसकी वजह प्रत्याशी के पास चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली रसीद न होना बताया गया। हसीना के साथ आए सपा के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, सपा नेता और हसीना के पति उम्मेद पहलवान ने आरोप लगाया कि जान बूझकर उनके प्रत्याशी का नामांकन वापस नहीं किया जा रहा है।

उम्मेद पहलवान ने दावा किया कि प्रत्याशी को मिली रसीद खो गई है, मामले ने तूल पकड़ा तो तय किया गया कि हसीना रसीद खोने की गुमशुदगी दर्ज कराएं और उसकी प्रति जमा करें तब नामांकन वापस होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने में चार घंटे का समय लगा और नामांकन वापस करने का तय समय (दोपहर तीन बजे) खत्म होने से 10 मिनट पहले उनका नामांकन वापस हुआ।

अब इस सीट पर रालोद प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन रंजीता धामा अपनी कुर्सी बचाने के लिए भाजपा की पुष्पा समेत सात प्रत्याशियों से सियासी लड़ाई लड़ेंगी। गठबंधन के कारण सपा और आजाद समाज पार्टी उनका समर्थन करेगी।

लोनी में चेयरमैन पद के लिए पहले रालोद से रंजीता धामा ने नामांकन किया फिर इसी सीट पर सपा नेता उम्मेद पहलवान की पत्नी हसीना इदरीसी ने नामांकन कर दिया तो दोनों दलों के गठबंधन पर सवाल उठने लगे। इस सीट पर नामांकन वापस लेने के लिए रालोद ने सपा पर दबाव बनाया।

बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजियाबाद आए तो उन्होंने उम्मेद पहलवान से हसीना का नामांकन वापस लेने के लिए कहा, जिसके बाद तय हुआ कि हसीना इदरीसी अपना नामांकन वापस लेगी।

अब लोनी नगर पालिका परिषद सीट पर रालोद की रंजीता धामा का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सतपाल प्रधान की पत्नी पुष्पा, बसपा से चेयरमैन प्रत्याशी बसपा नेता असद अली की पत्नी महरीन, कांग्रेस से चेयरमैन प्रत्याशी बानो , आम आदमी पार्टी की अनीता कसाना, हिंदू रक्षा दल की अंजलि, एआइएमआइएम से महताब अली की पत्नी वकीला और निर्दलीय प्रत्याशी भावना से है।

कितनी मजबूत हुई गठबंधन की गांठ, 13 को चलेगा पता

सियासी कुश्ती में विरोधियों को मात देने के लिए सपा-रालोद ने गठबंधन किया है। इसके बावजूद जिले की नगर पालिका परिषद लोनी की सीट से चेयरमैन पद के लिए सपा और रालोद प्रत्याशी आमने-सामने आ गए थे, जिससे गठबंधन की गांठ कमजोर हो गई थी।

बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने के दिन सपा प्रत्याशी हसीना इदरीसी ने अपना नामांकन वापस लिया है, इससे लोनी में एक बार फिर से सपा-रालोद गठबंधन की गांठ मजबूत हो गई है। इसका चुनाव में कितना असर पड़ता है, यह 13 मई को मतदान के नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.