रेलवे की लापरवाही, दस साल चली टिकट रिफंड की लड़ाई; 60 दिन में पैसा वापस करने का आदेश जारी

उन्होंने रेलवे को आदेश दिया कि निर्णय की दिनांक के 60 दिन के भीतर परिवादी को उसके दो टिकट का मूल्य 2870 रुपये नियमानुसार कैंसिलेशन चार्ज की कटौती करके वापस करें। साथ ही 1000 रुपये परिवाद व्यय भी अदा करें।