Move to Jagran APP

Ghaziabad News: विधायक ने लगाया सुरक्षा हटाकर हत्या कराने का आरोप, मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके आवास पर उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को यह कहकर भेजा जाता था कि वहां पहुंचकर लोकेशन के साथ फोटो भेज देना। पुलिस से कहा गया कि पुलिस लाइन में लिखकर दे दें कि उन्हें विधायक ने सुरक्षा में रखने से मना कर दिया।

By Manoj Kumar Edited By: Abhishek Tiwari Mon, 10 Jun 2024 11:58 AM (IST)
Ghaziabad News: विधायक ने लगाया सुरक्षा हटाकर हत्या कराने का आरोप, मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र
विधायक ने लगाया सुरक्षा हटाकर हत्या कराने का आरोप, मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके आवास पर उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को यह कहकर भेजा जाता था कि वहां पहुंचकर लोकेशन के साथ फोटो भेज देना।

पुलिस वालों से कहा गया कि पुलिस लाइन में लिखकर दे दें कि उन्हें विधायक ने अपनी सुरक्षा में रखने से मना कर दिया है। यह स्थिति पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान रही।

उनके चुनाव प्रचार से दूर रहने के लिए यह सब किया गया। जिससे भाजपा हार जाए और इस इस दौरान उनकी हत्या भी कराई जा सके। इसी तरह से मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी की सुरक्षा में खिलवाड़ किया गया।

ये भी पढ़ें-

'चुनाव में अधिकारियों ने सपा के एजेंट के रूप में किया काम, CM योगी से करेंगे शिकायत'; भाजपा नेता का बड़ा आरोप