Move to Jagran APP

Ghaziabad UP Board 12th Topper List: यूपी बोर्ड में 12वीं के ये बने गाजियाबाद के जिला टॉपर, यहां देखें परिणाम

Ghaziabad UP Board 12th Topper List Latest Updates चित्रा चौधरी गाजियाबाद जिले के एमडीवी इंटर कॉलेज गोविंजपुरम की छात्रा हैं। उन्होंने 90.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वह जिला टॉपर रही हैं। वहीं दूसरे नंबर काजल बघेल 88.80% और तीसरे नंबर पर सुहानी 88% रहीं।

By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 05:24 PM (IST)
Hero Image
यूपी बोर्ड में 12वीं के ये बने गाजियाबाद के जिला टॉपर
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षा माध्यमिक परिषद (यूपीएमएसपी) 2022 की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिले में इस बार चित्रा चौधरी ने बाजी मारी है। जिले में 12वीं में कुल 22,819 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

चित्रा चौधरी गाजियाबाद जिले के एमडीवी इंटर कॉलेज, गोविंजपुरम की छात्रा हैं। उन्होंने 90.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं, जो जिला टॉपर हो गई हैं। वहीं दूसरे नंबर काजल बघेल 88.80% (जीसी पब्लिक इंटर कॉलेज) अंकों के साथ रहीं। वहीं, तीसरे नंबर पर सुहानी 88% (सीआरएस सीनियर सेकेंड्री स्कूल) रहीं।

परिणामों की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना परिणाम जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर पाएंगे।

गाजियाबाद जिले के कक्षा-10 के टॉपर

गाजियाबाद जिले में हाईस्कूल में कुल 25696 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें 23908 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 22246 पास हुए हैं। पास होने वालों में 11145 लड़के और 11101 लड़कियां हैं। गाजियाबाद की डासना जेल से 32 पुरुष और 1 महिला बंदी ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें से 31 बंदी पास हो गए हैं।

महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र विकास 91 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहले स्थान पर रहे हैं। MSS इंटर कॉलेज संतवास खुर्रम की छात्रा खुशी और नगर निगम बालिका इंटटर कॉलेज सिहानी की छात्रा अनामिका 90.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं। एजी इंटर कॉलेज लोनी की छात्रा मिल्ली 90.50 ने प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।