गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। नंदग्राम स्थित मारियम अस्पताल में प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। देर रात पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अर्थला निवासी उर्मिला(27) पत्नी अभिषेक गर्भवती थी जिसका इलाज सेंट जोसेफ हॉस्पिटल मरियम नगर में चल रहा थ। चिकित्सक ने 18 मार्च डिलीवरी की तारीख दी हुई थी चिकित्सक के फोन आने पर सुबह आठ बजे परिजन उर्मिला को अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सक ने दोपहर 12 बजे ऑपरेशन किया। इसके बाद परिजनों से तीन यूनिट खून की लाने के लिए कहा।
परिजनों ने खून देने के लिए परिचितों को फोन कर अस्पताल बुलाया दो यूनिट खून के बाद चिकित्सक ने और खून चढ़ाने की बात की। इसे लाने के लिए वह ब्लड बैंक पहुंचे, जहां करीब एक डेढ़ घंटे का समय लगा। इसके बाद चिकित्सक ने महिला की बच्चेदानी निकालने के लिए एक और ऑपरेशन करने की बात की परिजनों ने इसकी हामी भरते हुए ऑपरेशन की इजाजत दे दी।
उर्मिला के भाई प्रभात ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद उनकी बहन को आईसीयू में रखा गया और कुछ देर बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान उनकी बहन की कोई गलत नस कट जाने की वजह से पूरा खून बह गया।
अगर चिकित्सक उन्हें पहले इसकी जानकारी दे देते तो वह किसी अन्य अस्पताल में इलाज कराकर अपनी बहन को बचा सकते थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
दो बेटियों के सिर से उठा मां का साया
ऑपरेशन के दौरान मौत का शिकार बनी गर्भवती महिला उर्मिला के पहले एक बेटी है। ऑपरेशन के बाद एक और बेटी ने जन्म लिया है, जो स्वस्थ है। वह इस बात से अनजान है कि उसके पैदा होते ही मां का साया उसके सिर से उठ चुका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।