Move to Jagran APP

Ghaziabad: लग्जरी कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फिर उन्हीं कारों से हीरों की करते तस्करी; चार गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News विजयनगर थाना पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे फार्च्यूनर समेत चार कार मिली हैं। गिरोह हीरा तस्करी करने वाले गिरोह को कारें सप्लाई करता है।

By Ayush GangwarEdited By: GeetarjunSat, 18 Mar 2023 09:59 PM (IST)
Ghaziabad: लग्जरी कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फिर उन्हीं कारों से हीरों की करते तस्करी; चार गिरफ्तार
लग्जरी कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फिर उन्हीं कारों से हीरों की करते तस्करी; चार गिरफ्तार

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर थाना पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे फार्च्यूनर समेत चार कार मिली हैं। गिरोह हीरा तस्करी करने वाले गिरोह को कारें सप्लाई करता है। इसके अलावा गांजा व स्मैक तस्कर भी इस गिरोह से चोरी की गाड़ियां खरीदते हैं।

बदमाश आन डिमांड भी बताई गई कार चुरा लेते हैं। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कैला भट्टा का वाहिद, आगरा के जगदीशपुरा का राजेश वर्मा, विजयनगर का शौकीन और राजस्थान का महावीर प्रसाद है।

महंगी कारों को बदमाश ईसीएम हैक कर चोरी करते थे। इसके लिए केरल का एक गिरोह उन्हें सॉफ्टवेयर बेचता है। इसकी मदद से वे चंद मिनट में ही कार को स्टार्ट कर लेते थे। इसी की मदद से जीपीएस का पता लगाकर उसे भी निकाल देते थे।

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके तस्करी करने वाले कई गिरोह से लिंक हैं। चोरी के बाद इन वाहनों को डिमांड के हिसाब से राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा व गुजरात के साथ विभिन्न राज्यों में फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज तैयार कर भिजवा देते थे। लग्जरी कारों को पुलिसकर्मी आम तौर पर नहीं रोकते। इसीलिए बदमाश इन कारों को चोरी करते थे।