Ghaziabad: फर्जी नंबर लगा OLX पर बेचते थे चोरी की लग्जरी कारें, चार गिरफ्तार; आठ भी कार मिलीं
क्राइम ब्रांच ने लग्जरी कारें चुराकर फर्जी नंबर लगा ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे स्कॉर्पियो व फार्च्यूनर समेत आठ लग्जरी कारें मिली हैं। बाकी कारें ओएलएक्स पर डालकर सस्ते दाम पर बेच देते थे।