गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना एन्क्लेव में रविवार मध्य रात्रि में शराब न पिलाने पर माली के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लेकिन उसमें हत्यारोपित का चेहरा नहीं दिख रहा है। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। मूल रूप से ग्राम जमुखिया थाना बेनीगंज जिला हरदोई के 55 वर्षीय माली जगदीश कनौनिया वंदना एन्क्लेव में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे।

रविवार रात में उनके घर के पास वीरेंद्र प्रधान के यहां जागरण हो रहा था। रात करीब ढाई बजे वह उसमें शामिल होने गए थे। रात करीब साढ़े तीन बजे वह खून से लथपथ होकर घर लौटे। स्वजन ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा सेक्टर-30 के अस्पताल में ले गए। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्वजन ने इसकी नोएडा सेक्टर-20 थाने में इसकी सूचना दी। नोएडा पुलिस ने मामला खोड़ा का बताकर उन्हें यहां भेजा। मामले की जानकारी होने पर खोड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

पंकज ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। उनके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद थी। उसमें दिख रहा था कि एक व्यक्ति पिता से झगड़ा कर रहा है। उसने उनके पेट में दो बार चाकू घोंपा है। वह भागे हैं तो चाकू फेंककर वार किया है। उन्होंने बताया कि उसका चेहरा स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।

नाम बताने से पहले तोड़ा दम

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जगदीश जब घर पहुंचा तो वह होश में था। उसने स्वजन को बताया कि जानने वाला शराब पिलाने को कह रहा था। रात में उसने शराब की व्यवस्था नहीं होने की बात की तो उससे झगड़ा करने लगा और उसे चाकू से मार दिया। उसका नाम बताने से पहले वह बेहोशी की हालत में चले गए। दोबारा होश में नहीं आए और डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस वजह से हत्यारोपित की पहचान नहीं हो पाई है।

पांच बेटी व एक बेटा

जगदीश की पांच बेटियां व एक बेटा है। तीन बेटियों व बेटे की शादी हो चुकी है। दो बेटियों की शादी होनी है। उनकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुराहाल है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजन को दे दिया है। उनके बेटे पंकज ने बताया कि शादीशुदा बहनें और रिश्तेदार गांव में रहते हैं। उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ट्रांस हिंडन पुलिस उपायुक्त डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Abhishek Tiwari