गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। एनएच-9 पर होने वाले सड़क हादसों के चलते अब एक अप्रैल से ई-रिक्शा को एक्सप्रेस-वे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। यातायात पुलिस ने एनएच-9 पर ई-रिक्शा चढ़ने वाले 7 प्वाइंट चिह्नित कर लिए हैं। इन सभी प्वाइंट्स पर एक अप्रैल से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
एक्सप्रेस वे पर चढ़ने वाले ई-रिक्शा चालकों को पूरी तरह से रोका जाएगा। यदि इसके बाद भी एनएच-9 पर ई-रिक्शा चलते हुए पाए गए तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जाम लगने के कारणों के बारे में जानकारी की थी। जिसका सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा निकल सामने आया था। ई-रिक्शा की वजह से हादसे की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
हादसे और जाम को रोकने के लिए लिया फैसला
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एनएच-9 पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है। यह कदम आम लोगों की सुरक्षा हेतु उठाया गया है, ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके। सुरक्षा और हादसों की रोकथाम हेतु मोटर यान नियमावली-1998 के अन्तर्गत ई-रिक्शा का संचालन NH-9 पर दिनांक एक अप्रैल से पूरी तरह से ई-रिक्शा प्रतिबंधिंत रहेंगे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटा हुआ है एनएच-9
एनएच-9 गाजियाबाद में डासना से यूपी गेट होते हुए अक्षरधाम मंदिर दिल्ली से आगे तक जाता है। यह सुबह से लेकर शाम व्यस्त रहता है और जाम की स्थिति रहती है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और सर्विस लेन के बीच वाली दोनों तरफ की तीन-तीन लेन NH-9 हैं।