Move to Jagran APP

Ghaziabad News: महिला के गर्भाशय से निकाला गया 2 KG का फाइब्राएड, जिला अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

Ghaziabad News गाजियाबाद जिला महिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. सुषमा शर्मा ने खोड़ा के रहने वाले राजेश की पत्नी रानी के गर्भाशय से सफल ऑपरेशन के बाद दो किलोग्राम का फाइब्रॉएड निकाला है। सीएमएस डॉक्टर अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मरीज की हालत एकदम ठीक है। उनके अनुसार फाइब्रॉएड गर्भाशय (गर्भ) की मांसपेशियों की परत में गैर-कैंसरयुक्त वृद्धि हैं।

By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Tue, 11 Jun 2024 08:15 AM (IST)
Ghaziabad News: महिला के गर्भाशय से निकाला गया 2 KG का फाइब्राएड, जिला अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन
Ghaziabad News: महिला के गर्भाशय से निकाला गया 2 KG का ट्यूमर

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिला महिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. सुषमा शर्मा ने धर्मपुरा खेड़ा के रहने वाले राजेश की 47 वर्षीय पत्नी रानी के गर्भाशय से सफल ऑपरेशन के बाद दो किलोग्राम का फाइब्राएड निकाला है।

सीएमएस डॉक्टर अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला की हालत एकदम ठीक है। उनके अनुसार फाइब्राएड गर्भाशय (गर्भ) की मांसपेशियों की परत में गैर-कैंसरयुक्त वृद्धि हैं। यह दर्दनाक और भारी मासिक धर्म का कारण बन सकते हैं। अधिकांश फाइब्राएड के उपचार की आवश्यकता नहीं होती है।

सीएमएस के अनुसार पहली बार गर्भाशय का आपरेशन करके दो किलोग्राम का ट्यूमर (फाइब्राएड) निकाला गया है। इससे पहले बहुत छोटी सर्जरी ही की गईं है। पूर्व में एक किलोग्राम से कम वजन के ट्यूमर का ही ऑपरेशन किया गया है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से निश्शुल्क किया गया है। सीएमएस ने बताया कि उक्त महिला इमरजेंसी में असहनीय दर्द के बाद पहुंची थी। अधिक रक्तस्राव भी हो रहा था।

पहले से महिला ओपीडी में आकर स्त्री रोग विशेषज्ञ से इलाज करा रही थी। इमरजेंसी में पहुंचने पर डा. सुषमा शर्मा ने महिला की पीड़ा देखकर तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया और एनेस्थेटिस्ट डॉ. ए सलाम को बुलाया।

संयुक्त निर्णय के बाद महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। आपरेशन में स्टाफ नर्स के अलावा वार्ड आया भी मौजूद रहीं। इस ऑपरेशन के बाद चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी खुश हैं। दरअसल ऐसे केस को अधिकांश दिल्ली रेफर कर दिया जाता है।