Move to Jagran APP

प्रदेश में सबसे अधिक टीकाकरण गाजियाबाद में हुआ

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 10:13 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:13 PM (IST)
प्रदेश में सबसे अधिक टीकाकरण गाजियाबाद में हुआ
प्रदेश में सबसे अधिक टीकाकरण गाजियाबाद में हुआ

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को 75 जिलों में टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय विशेष आयोजन किया गया। देर शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक गाजियाबाद में 185 केंद्रों पर 78,699 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। दूसरे नंबर पर लखनऊ में 73,192 और तीसरे नंबर पर आगरा में 60,499 लोगों ने टीका लगवाया है। गाजियाबाद में 23 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 15,53,087 लोगों को टीका लग चुका है। 12,70,532 को पहली डोज और 2,82,555 को दोनों डोज लग चुकी हैं। सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जीपी मथुरिया का दावा है कि एक दिन में अब तक पूरे देश में इतनी संख्या में लोगों को टीका लगाने वाले गाजियाबाद पहला जिला है। टाप टेन केंद्रों के प्रभारी होंगे सम्मानित

loksabha election banner

जिले में मंगलवार को सबसे अधिक टीका लगवाने वाले दस केंद्रों के प्रभारियों के साथ ही स्टाफ को भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि सबसे अधिक रामलीला घंटाघर, खैरात नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजबाग, घूकना, संतोष विहार, वसुंधरा, महाराजपुर-1, संयुक्त अस्पताल संजयनगर, डासना जेल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर में टीके लगाए गए हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है। डीएम ने कई केंद्रों का जायजा भी लिया। बुधवार को कम केंद्रों पर टीकाकरण होगा। गोद में बच्चा लेकर लगवाया टीका

संयुक्त अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पटेलनगर से पहुंची रंजीता को पंजीकरण कराते समय परेशानी हुई। दरअसल वह अपने डेढ़ साल के बेटे शिवा को साथ लेकर आई थी। बेटा गहरी नींद में था। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों ने वरीयता पर उनका पंजीकरण कराया और तुरंत टीका भी लगाया। 18 वर्षीय निशा आनस्पाट पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवाकर बेहद खुश हुई। कविनगर के रहने वाले दो दोस्तों देवेंद्र और प्रदीप ने एक साथ टीका लगवाया। सुबह से ही केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी। कई केंद्रों पर हंगामा हुआ। आनन-फानन में केंद्रों पर पुलिस तैनात कर दी गई और मजिस्ट्रेट भी भ्रमण करते रहे।

-------

राज्यमंत्री ने किया केंद्र का दौरा

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मंगलवार को रामलीला मैदान घंटाघर में संचालित टीकाकरण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों से अपील की कि वह खुद टीका लगवाने के बाद स्वजन को भी टीका लगवाएं। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर राजेन्द्र मित्तल, संजीव मित्तल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरू बाबा, पवन गुप्ता, विपुल अग्रवाल, सीमा कुशवाहा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश, डॉक्टर पवन कुमारी, डॉ प्रज्ञा, डॉ विनेश, और मीडिया प्रभारी नीरज गोयल उपस्थित रहे। डीडीपीएस स्कूल में हुआ हंगामा

गोविदपुरम स्थित डीडीपीएस स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर कुछ युवाओं द्वारा पहले वैक्सीन लगवाने को लेकर हंगामा कर दिया। केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट डयूटी से गायब थे और एएनएम और स्टाफ नर्स द्वारा पोर्टल की गोपनीय आइडी लोगों को दे दी। इससे पंजीकरण को लेकर हंगामा और बढ़ गया। मुरादनगर विधायक के अलावा अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। नई आइडी बनवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ही पंजीकरण के बाद टीकाकरण शुरू किया गया।

--------

चार हजार लोगों की कोरोना जांच में तीन संक्रमित मिले

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच जिले में संक्रमण तेजी से घट रहा है। 34 दिन में 1,40,372 लोगों की कोरोना जांच करने पर केवल 68 नए केस सामने आए। इनमें से भी 56 ठीक हो चुके हैं। केवल 12 सक्रिय केस हैं। मार्च 2020 से तीन जुलाई तक 15 लाख 45 हजार 772 लोगों की जांच के सापेक्ष 55,614 संक्रमित मिले। 55,141 ठीक हो चुके हैं। संक्रमण दर चार फीसद है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर का कहना है कि जांच बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण तेज किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.