Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद बार चुनाव में 30 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत, मतदान को लेकर वकीलों में दिख रहा जोश

    By VINIT KUMAREdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 01:31 PM (IST)

    गाजियाबाद बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए कचहरी में मतदान जारी है। सुबह से ही वकीलों में भारी उत्साह है और बार सभागार में मतदाताओं की भीड़ है। दोपहर एक बजे तक लगभग 650 अधिवक्ता मतदान कर चुके हैं। अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार सहित कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। नए अध्यक्ष और सचिव के चुनाव को लेकर वकीलों में उत्साह है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी के लिए कचहरी में मतदान जारी है। सुबह से ही अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

    बार सभागार में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ है। एक बजे तक करीब 650 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। इस चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    सबसे अधिक छह उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। सचिव सहित अन्य पदों के लिए भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नए अध्यक्ष और सचिव को चुनने के लिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में GRAP के नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई, प्रदूषण फैलाने पर आठ आरएमसी प्लांट सील