Move to Jagran APP

डीएमई पर जल्द शुरू होगी टोल टैक्स की वसूली

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर टोल टैक्स की वसूली के लिए सड

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 09:57 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 09:57 PM (IST)
डीएमई पर जल्द शुरू होगी टोल टैक्स की वसूली

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर टोल टैक्स की वसूली के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। टोल वसूली का ट्रायल बीते माह से ही चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इसी माह से डीएमई पर टोल वसूली शुरू हो जाएगी।

loksabha election banner

सराय काले खां से मेरठ तक कार से सफर करने वालों को 140 रुपये का टैक्स देना होगा। इंदिरापुरम से 95 रुपये, डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से 60 रुपये देने होंगे। हालांकि, ये प्रस्तावित दर हैं। वास्तविक दरों में कुछ संशोधन हो सकता है। अभी तक आधिकारिक रूप से डीएमई का उद्घाटन नहीं हुआ है और एक अप्रैल 2021 से इस पर वाहन दौड़ रहे हैं। हालांकि, अभी चिपियाना पर छह लेन के दूसरे रेल ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, जिस कारण एनएच-9 और डीएमई के 14 लेन से आने वाले वाहनों को चिपियाना आरओबी पर महज आठ लेन से गुजरना पड़ रहा है। डीएमई पर बाइक और आटो प्रतिबंधित हैं। इसीलिए टोल वसूली के साथ इन वाहनों पर भी कार्रवाई शुरू हो जाएगी। प्रवेश निकासी

सराय काले खां रसूलपुर सिकरोड़ा भोजपुर मेन प्लाजा (काशीपुर)

हल्के वाहन 95 115 140

हल्के व्यावसायिक वाहन 150 190 225

बस व ट्रक 315 395 470

3-एक्सल वाहन 340 435 515

4-6 एक्सल वाहन 490 625 740

7 व अधिक एक्सल 600 760 900 प्रवेश निकासी

मेरठ (काशीपुर) सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना रसूलपुर भोजपुर

हल्के वाहन 140 95 75 60 45 20

हल्के व्यावसायिक वाहन 225 150 120 100 75 35

बस व ट्रक 470 320 255 210 155 75

3-एक्सल वाहन 515 345 275 230 170 80

4-6 एक्सल वाहन 740 500 400 330 245 115

7 व अधिक एक्सल 900 610 485 400 300 140 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। ट्रायल चल रहा है। तैयारी पूरी कर जल्द ही टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी।

- अरविद कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.