Move to Jagran APP

प्रत्याशियों का ब्यौरा: संगीता त्यागी के पास तीन कार, एआइएमआइएम प्रत्याशी पर मुकदमे चार

अभिषेक सिंह गाजियाबाद शुक्रवार को नामांकन करने के लिए पहुंचे 31 प्रत्याशियों में साहिबाबा

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 09:40 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 09:40 PM (IST)
प्रत्याशियों का ब्यौरा: संगीता त्यागी के पास तीन कार, एआइएमआइएम प्रत्याशी पर मुकदमे चार

अभिषेक सिंह, गाजियाबाद

loksabha election banner

शुक्रवार को नामांकन करने के लिए पहुंचे 31 प्रत्याशियों में साहिबाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी कार चलाने की शौकीन हैं। वह इकलौती महिला प्रत्याशी हैं, जिनके पास तीन कार हैं। दूसरी तरफ, लोनी से नामांकन करने वाले आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी मेहताब के खिलाफ सबसे ज्यादा चार मुकदमे दर्ज हैं। 1996 से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले मेहताब के खिलाफ लूट, मारपीट, आपराधिक साजिश रचने सहित संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साहिबाबाद विधानसभा

संगीता त्यागी: साहिबाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी कांग्रेस के प्रवक्ता रहे राजीव त्यागी की पत्नी हैं। उन्होंने बीएससी, बीएड किया है। वह शिक्षिका हैं, 65 हजार की नकदी, 40 तोला सोना, दो हीरे के सेट, तीन कार सहित उनके पास 35.95 लाख रुपये की चल और 3.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन पर 5.69 लाख रुपये का ऋण है। सच्चिदानंद: भाजपा से बगावत कर चुनाव के मैदान में उतरे पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद ने एमए, एलएलबी किया है। उनके पास 45 हजार की नकदी, 10 तोला सोना, ट्रक समेत 3.20 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 32.56 लाख रुपये का उन पर ऋण है। उनकी पत्नी के पास 13.13 लाख रुपये की चल 57 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उन पर 13.14 लाख रुपये का ऋण है। जितेंद्र कुमार: साहिबाबाद से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार 12वी पास हैं, पेशे से दुकानदार हैं। उनके पास 50 हजार की नकदी है। अनीमा ओझा: साहिबाबाद से राइट टू रिकाल पार्टी की प्रत्याशी अनीमा ओझा ने पीएचडी की है। वह ट्यूशन रिसर्च वर्क करती हैं। उनके पास 2.02 लाख रुपये की चल संपत्ति है। ओमपाल: भारतीय हिद फौज पार्टी के प्रत्याशी ओमपाल 10वीं पास हैं। एसी रिपेयरिग का कार्य करते हैं। 30 हजार की नकदी समेत उनके पास 2.87 लाख रुपये की चल संपत्ति है। आजिकिया चौहान: राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी की प्रत्याशी आजिकिया चौहान नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। उनके पास एक लाख की नकदी समेत दो लाख रुपये की चल संपत्ति और 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। गीतांजलि: 10वीं पास गीतांजलि साहिबाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उनके पास 4.15 लाख रुपये की चल और 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। भूपेंद्रनाथ: जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्रनाथ ने बरेली कालेज से बीएससी किया है। उनके पास 2.84 लाख रुपये की चल और 8.50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। 24.17 लाख रुपये का उन पर ऋण है।

--------------

औरंगजेब: साहिबाबाद से निर्दलीय से प्रत्याशी औरंगजेब 12वी पास है, उनके पास 50 हजार रुपये की नकदी है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट सुधीर कुमार: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर कुमार बीए पास हैं। उनके पास 45 हजार की नकदी समेत 85 हजार रुपये की चल संपत्ति है। नरेश कुमार: राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार 12वीं पास हैं। उनके पास 1.30 लाख रुपये की चल संपत्ति है। पिटू सिंह : 10वीं पास पिटू सिंह ठेकेदार हैं, वह निर्दलीय ही सियासी मैदान में उतरे हैं। उनके पास 1.50 लाख रुपये की चल और 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। अनिल मखवाना: बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अनिल मखवाना के खिलाफ कोतवाली थाने में दुष्कर्म और जानलेवा हमले का एक मुकदमा दर्ज है। पेशे से व्यापारी अनिल के पास 30 हजार रुपये की और उनकी पत्नी के पास 12 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। संजीव शर्मा: निर्दलीय उम्मीदवार संजीव शर्मा चौथी कक्षा तक पढ़े हैं। उनके पास 30 हजार की नकदी, एक कार समेत 44.49 लाख रुपये की चल संपत्ति है। निमित: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निमित एमकाम तक पढ़े हैं। उनके पास 22 हजार की नकदी समेत 8.45 लाख रुपये की चल संपत्ति है। 16 हजार रुपये का उन पर ऋण है। अमित शर्मा: निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा के के पास एक लाख की नकदी समेत 9.76 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनका स्पेयर पार्टस का कार्य है। विवेक: मिहिर सेना से प्रत्याशी विवेक ने स्नातक किया है। उनके पास एक लाख रुपये की नकदी है। उन पर 50 लाख रुपये का ऋण है। सलमान याहिया: आदर्श समाज पार्टी के प्रत्याशी सलमान याहिया भी स्नातक हैं। उनके पास 20 हजार की नकदी है। मोदीनगर विधानसभा सीट नीरज कुमारी प्रजापति: मोदीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति ने सीसीएस यूनिवर्सिटी से एमए किया है। उनके पास 50 हजार की नकदी समेत 18 लाख रुपये की चल और 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। वीरेंद्र कुमार: मोदीनगर और मुरादनगर दोनों विधानसभा से नामांकन करने वाले पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के प्रत्याशी 63 वर्षीय वीरेंद्र कुमार ने बीटेक किया है। वह सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे। उनके पास 25 हजार की नकदी समेत 50.39 लाख रुपये की चल और 1.80 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अनिल कुमार: निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार 10वीं पास हैं। उनके पास 32 हजार रुपये की नकदी समेत 4.68 लाख रुपये की चल और 1.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। लोनी विधानसभा सीट जयप्रकाश दूबे: सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश दूबे के पास 40 हजार रुपये की नकदी समेत 2.29 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उन पर 12 हजार रुपये का ऋण है। विनोद कुमार: वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी विनोद कुमार 10वीं फेल हैं। उनके पास 20 हजार की नकदी है।

-------------------

मेहताब: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी मेहताब के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके पास 20 हजार की नकदी, क्रेटा कार समेत 12.67 लाख रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 1.50 लाख रुपये का उन पर ऋण है। सुमित: निर्दलीय प्रत्याशी सुमित पेशे से मजदूर हैं, उनके पास एक हजार रुपये की नकदी ही है। मुरादनगर विधानसभा सीट सुभाष चंद: बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुभाष चंद ने एलएलबी किया है। उनके पास 30 हजार की नकदी समेत 40 हजार रुपये की चल संपत्ति है।

----------

राजकुमार त्यागी: 12वी पास राजकुमार त्यागी निर्दलीय ही चुनाव के मैदान में उतरे हैं, उनके पास 38 हजार रुपये की नकदी हैं।

-----------

प्रभात कुमार शर्मा: निर्दलीय प्रत्याशी प्रभात कुमार शर्मा 12वीं पास हैं। उनके पास एक लाख की नकदी समेत 29.69 लाख रुपये की चल और 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

---------------------

निर्मल: एमए, बीएड की पढ़ाई कर चुके निर्मल स्वतंत्र जनताराज पार्टी से चुनाव के मैदान में उतरे हैं। उनके पास 10 हजार की नकदी समेत 1.27 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

----------------

सुनील नायर: राष्ट्रीय लोक सर्वाधिकारी पार्टी से प्रत्याशी सुनील नायर के खिलाफ मोदीनगर में आपराधिक मामला दर्ज है। उनके पास 70 हजार की नकदी समेत 2.70 लाख रुपये की चल और 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। बयान

भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है, इसे पूरी तरह से खत्म होना चाहिए। इसलिए ही मैं चुनाव के मैदान में उतरा हूं। मोदीनगर और मुरादनगर विधानसभा सीट से मैंने नामांकन किया है, दोनों ही क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता होगा- वीरेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी, मोदीनगर और मुरादनगर विधानसभा सीट। ----------------- साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा की व्यवस्था ठीक नहीं है। टूटी सड़कें होने के कारण प्रदूषण भी बड़ी समस्या है। कांग्रेस पार्टी ने मेरे पति की पार्टी के प्रति श्रद्धा देखकर मुझे टिकट दिया है, मैं जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। - संगीता त्यागी, कांग्रेस प्रत्याशी, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र। भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं। शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था नही है। चुनाव जीतने के बाद मैं समस्याएं दूर करूंगी। - नीरज कुमारी प्रजापति, कांग्रेस पार्टी, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र। आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस तरह दिल्ली में विकास कार्य किया है। उसी माडल पर मैं शहर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य करूंगा। दूसरी पार्टियां आम आदमी पार्टी की तरह नकल करती हैं लेकिन विकास का कार्य नहीं करती हैं।

- निमित, आम आदमी पार्टी, शहर विधानसभा क्षेत्र। साहिबाबाद में विकास कार्य नहीं हुए हैं। साहिबाबाद की जनता परिवर्तन चाहती है, जिस कारण मैं चुनाव के मैदान में उतरा हूं। मूलभूत सुविधाएं जनता को दिलाना मेरी प्राथमिकता होगा। - सच्चिदानंद, निर्दलीय प्रत्याशी, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.