Move to Jagran APP

राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आज, समाजसेवियों का होगा सम्मान

फोटो- 8 व 17-30 जागरण संवाददाता गाजियाबाद हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रगान देश क

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 10:03 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:03 PM (IST)
राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आज, समाजसेवियों का होगा सम्मान
राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आज, समाजसेवियों का होगा सम्मान

फोटो- 8 व 17-30 जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम शहर में दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण साल 2018 से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें हर स्थान पर दैनिक जागरण के सात सरोकार के तहत समाज के लिए कार्य करने वाले सात लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे राष्ट्रगान के साथ होगी। योगाचार्य सुदर्शन योगासनों पर आधारित प्रस्तुति देंगे तो वहीं मोरटा स्थित सेंट जेवियर्स व‌र्ल्ड स्कूल और कविनगर स्थित विवेकानंद शिशु मंदिर के बच्चे देश भक्ति गीतों पर अपना हुनर दिखाएंगे। बच्चों को प्रशस्ति-पत्र भी दिया जाएगा।

loksabha election banner

----------

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम का पहला आयोजन आरडीसी स्थित दुबई माल में होगा, जहां उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के अध्यक्ष डा. राज नारायण शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे। दूसरा आयोजन इलेक्ट्रिक वाहनों के शोरूम इलेक्ट्रिक प्लस पर होगा। यहां एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजनों में कोविड गाइडलाइन का पालन होगा। आयोजन स्थल पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे।

------

जल संरक्षण: रामवीर तंवर

पोंडमैन के नाम से मशहूर रामवीर ने 16 तालाब पुनर्जीवित किए हैं। 30 और तालाबों पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात में उनकी पहल को सराहा था। सौम्य सिंह: सुशिक्षित समाज

सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे सौम्य सिंह भीख मांगने व कूड़ा बीनने वाले बच्चों को पढ़ाते हैं। उनकी छोटी शुरुआत अब आंचल फाउंडेशन के नाम से जानी जाती है, जिसमें कई साथी जुड़ गए हैं। एएनएम अंजलि : स्वस्थ समाज

सीएचसी डासना में तैनात अंजलि 16 जनवरी 2021 से लगातार वैक्सीनेशन का काम कर रही हैं। खेतों में किसान और निर्माण कार्य में लगे कामगारों को वहीं पर जाकर वैक्सीन लगाई। डा. अल्पना कंसल: महासचिव, आइएमए: नारी सशक्तिकरण

झुग्गी झोपड़ियों, स्कूल और कालोनियों में जाकर महिलाओं व किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती हैं। नैपकिन का वितरण, जागरूकता और महिला स्वास्थ्य के लिए शिविर लगाती हैं। सतेंद्र सिंह: पर्यावरण संरक्षण

पर्यवारणविद् एवं श्रम कानून सलाहकार पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पर्यावरण मंत्रालय ने सुझावों का भी संज्ञान लिया है। रेशमा खान: जनसंख्या नियोजन

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में रेशमा पैकेजिग फर्म चलाती हैं। उनकी फैक्ट्री में 55 प्रतिशत महिला कामगार हैं। कोरोना संक्रमण काल में भी उन्होंने इकाई में कार्यरत कामगारों का खास ख्याल रखा। कुंवर पाली: गरीबी उन्मूलन

गांव टीला में दुर्गा स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। खादी से रामलला के वस्त्र बनाने में सुर्खियों में आई थीं। गांव की महिलाओं को खादी के कपड़े सिलने का रोजगार दे रही हैं।

------------------------

इलेक्ट्रिक प्लस शोरूम- सी-37, पटेलनगर सेकेंड प्रणव विभांशु: सुशिक्षित समाज

वात्सल्य टीम के फाउंडर प्रणव अपनी टीम के साथ झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं और कौशल विकास से जुड़े गुर सिखाते हैं। सहपाठी व कई पेशेवर उनसे जुड़े हैं। लैब टेक्नीशियन आंचल: स्वस्थ समाज

दो साल से जिला एमएमजी स्थित कोरोना जांच बूथ पर तैनात आंचल लगातार लोगों की कोविड जांच कर रही हैं। जांच करते-करते दो बार कोरोना संक्रमित भी होने पर भी वह सेवारत हैं। नारी सशक्तिकरण : पूनम शर्मा

अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ शहर भर के बड़े कार्यक्रमों में मंच संचालन करती हैं। शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों से लेकर अन्य सभी कार्यक्रमों में मंच संचालन कर चुकीं पूनम नारी सशक्तिकरण की मिसाल हैं। संजय कश्यप: जल संरक्षण

हरनंदी में गिर रहे नाले के पानी को शोधित करने के लिए दो साल से प्रयोग कर रहे हैं ताकि हरनंदी को निर्मल बनाया जा सके। पूर्व में तालाबों से कब्जे हटवाने के लिए सम्मानित हो चुके हैं। आकाश वशिष्ठ: पर्यावरण संरक्षण

आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जुड़े आकाश विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार पौधरोपण कर रहे हैं और अपनी नर्सरी से स्कूली बच्चों को मुफ्त पौधे देकर लगवाते हैं। नीरज सिघल: जनसंख्या नियोजन

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज ने बेरोजगार लोगों को कार्य कुशलता के आधार पर रोजगार दिला रहे हैं। इसके लिए हेल्प डेस्क बनाकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं। सतेश देवी: गरीबी उन्मूलन

भोजपुर में स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। ग्रामीण महिलाओं को अचार बनाने के कार्य से जोड़ रखा है, जिससे घरेलू काम करने वाली महिलाओं को भी हर माह निश्चित राशि मिलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.