गाजियाबाद : एनएच-24 स्थित महागुनपुरम सोसायटी आग लगने से 10 लाख के नुकसान के बाद फ्लैट आनर ने मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि सोसायटी में आग से बचाव के समुचित साधन न होने से उनका इतना बड़ा नुकसान हुआ है। कारोबारी दिनेश कुमार सोसायटी में पत्नी सुरेखा और जुड़वा बेटियों के साथ रहते हैं। 19 फरवरी को वह परिवार के साथ क्रॉ¨सग रिपब्लिक में एक आयोजन में गए थे। इसी दौरान उनके फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के बाद पड़ोसियों ने सूचना दी। घर पहुंचे तो उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।