'ये प्रदर्शन नहीं गुंडागर्दी है, तत्काल हटाए जाएं'
जागरण संवाददाता साहिबाबाद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की ओर से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि पर हमला किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना के बाद से लोग प्रदर्शनकारियों की गुंडागर्दी पर अपनी कठोर प्रतिक्रिया तक देने लगे हैं। उन्हें हटाकर हाईवे खुलवाने की मांग तेज हो गई है। वहीं प्रदर्शन की चलते हुए डायवर्जन की वजह से बृहस्पतिवार को गौड़ ग्रीन एवेन्यू चौक पर भीषण जाम लग गया। इससे राहगीरों को बहुत परेशानी हुई है।