Move to Jagran APP

बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े महिला से लूट

संवाद सहयोगी मोदीनगर शहर में एकदम से बढ़ी लूट की घटनाओं ने खाकी की सक्रियता क

By JagranEdited By: Sat, 22 Jan 2022 07:36 PM (IST)
बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े महिला से लूट
बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े महिला से लूट

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

शहर में एकदम से बढ़ी लूट की घटनाओं ने खाकी की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी है। बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और खाकी तमाशा देख रही है। शनिवार दोपहर फिर शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला बाजार से सामान खरीदने के लिए जा रही थी। पर्स लूटने के बाद बदमाशों ने लात मारकर महिला को गिरा भी दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला के अनुसार, पर्स में ज्वेलरी, नकदी समेत अन्य सामान मौजूद था। कोतवाली क्षेत्र की मुलतानीपुरा कालोनी की रहने वाली रशिका त्यागी गृहणी हैं। वे अपने पति बिट्टू त्यागी के साथ रहती हैं। रशिका शनिवार दोपहर बाजार से सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी। बैग उनके हाथ में था। घर से थोड़ी ही दूरी पर वे पहुंची होंगी, इस बीच बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उनका पर्स लूट लिया। जैसे ही रशिका ने उनका विरोध किया तो एक बदमाश ने लात मारकर उन्हें गिरा दिया। जिससे उनके हाथ में चोट आई। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से बड़ी संख्या में लोग कालोनी में जमा हो गए। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपित घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसएचओ मोदीनगर अनीता चौहान ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

-----------

नशीला पदार्थ देकर लूटा ई-रिक्शा

- हापुड़ रोड पर भी बीती सुबह बदमाशों ने नशीला पदार्थ देकर युवक से ई-रिक्शा लूट लिया। किदवई नगर कालोनी के रहने वाले आजाद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन-पालन करते हैं। उनके अनुसार, बीती सुबह वे हापुड़ रोड स्थित सब्जी मंडी गए थे। वहां उन्हें तीन युवक मिले और अपना सामान भोजपुर तक ले जाने के लिए कहने लगे। थोड़ी देर बाद आरोपित सामान रखकर उनकी ई-रिक्शा में बैठ गए। इस बीच गदाना के पास आरोपित चाय पीने के लिए रुके। युवकों ने चाय पीने के बाद एक चाय आजाद को भी दी। आरोप है कि उस चाय में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। चाय पीते ही आजाद बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपित उनकी ई-रिक्शा लूटकर ले गए। आजाद के हाथ-पैर बांधकर उन्हें सड़क किनारे फेंक गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने आजाद को बंधन मुक्त किया। मामले में पीड़ित के स्वजन ने थाने में तहरीर दी है।