Move to Jagran APP

सुरक्षा कवच के घेरे में आए जिले के 21.82 लाख लोग

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 21 लाख 82 हजार लोगों को 31.53 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके की डोज लग चुकी हैं। इनमें से 972219 लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं जबकि 12 लाख लोगों को पहली डोज लगी है। सितंबर 2021 में सर्वाधिक 7.71 लाख डोज लगाई गईं हैं। शासन स्तर से 42 लाख की आबादी वाले जिले को पहले 23 लाख कोरोनारोधी टीके की डोज लगाने का लक्ष्य मिला। उसके बाद 27.80 लाख और अब यह बढ़ाकर 40 लाख डोज कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 07:54 PM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 07:54 PM (IST)
सुरक्षा कवच के घेरे में आए जिले के 21.82 लाख लोग

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 21 लाख 82 हजार लोगों को 31.53 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके की डोज लग चुकी हैं। इनमें से 9,72,219 लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं, जबकि 12 लाख लोगों को पहली डोज लगी है। सितंबर 2021 में सर्वाधिक 7.71 लाख डोज लगाई गईं हैं। शासन स्तर से 42 लाख की आबादी वाले जिले को पहले 23 लाख कोरोनारोधी टीके की डोज लगाने का लक्ष्य मिला। उसके बाद 27.80 लाख और अब यह बढ़ाकर 40 लाख डोज कर दिया गया है।

loksabha election banner

टीकाकरण का महीनेवार विवरण

माह कुल डोज पुरुष महिला

जनवरी 11,827 6,057 5,770

फरवरी 29,904 19,618 10,284

मार्च 94,735 55,737 39,989

अप्रैल 2,21,362 1,23,019 98,312

मई 2,46,864 1,40,898 1,05,902

जून 4,22,651 2,42,639 1,79,878

जुलाई 4,53,062 2,52,911 1,99,927

अगस्त 5,48,411 3,05,414 2,42,655

सितंबर 7,71,726 4,32,122 3,39,235

अक्टूबर 3,46,262 1,94,364 1,51,753

-------------

जनपद गाजियाबाद

टीकाकरण का लक्ष्य: 40.17 लाख

कुल टीकाकरण: 31,53,153

पहली डोज: 21,80,954

दूसरी डोज: 9,72,219

45-60 आयु वर्ग के टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या: 7,28,233

18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या: 20,85,740

60 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या: 3,39,200

कोवैक्सीन कंपनी का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या: 3,64,223

कोविशील्ड कंपनी का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या: 27,74,540

टीकाकरण कराने वाली महिलाओं की संख्या: 13,75,826

टीकाकरण कराने वाले पुरुषों की संख्या: 17,76,033

-----

कुछ खास बातें

- 1,310 अन्य लोगों ने भी कोरोनारोधी टीका लगवाया है।

- 14,403 लोगों ने स्पूतनिक वैक्सीन लगवाई है।

- जिले में नौ मेगा टीकाकरण आयोजित किए जा चुके हैं।

- एक बार प्रदेश में अव्वल और दो बार दूसरे नंबर पर जिला रहा है।

----------- वर्जन..

शासन स्तर से अब सप्ताह में कोरोनारोधी टीके की दो लाख डोज मिल रही हैं। गली-मोहल्लों में टीके से वंचित लोगों को ट्रेस करके तुरंत टीका लगाने का अभियान शुरू है।

-डा.भवतोष शंखधर, सीएमओ।

------ प्रस्तुति: मदन पांचाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.