Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Animal' मूवी देखकर लौटा था युवक, पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए कर दी मासूम की हत्या; दिल दहला देने वाला हत्याकांड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 09:30 AM (IST)

    पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए छह साल के बच्चे को अगवा कर उसका गला घोंट दिया। शव को गटर में फेंककर हत्यारे पड़ोसी युवक बेफ्रिकी से घूमते रहे। शव ...और पढ़ें

    Hero Image
    'Animal' मूवी देखकर लौटा था युवक, पिता से बेजत्ती का बदला लेने के लिए कर दी मासूम की हत्या

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए छह साल के बच्चे को अगवा कर उसका गला घोंट दिया। शव को गटर में फेंककर हत्यारे पड़ोसी युवक बेफ्रिकी से घूमते रहे। शव मिलने के बाद शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के कश्मीरी गेट का है। यहां खुर्शीद के मकान में किराए पर रहने वाले कारखाना मजदूर मुहम्मद राशिद का छह वर्षीय पुत्र अबुर्ज उर्फ पन्नू मंगलवार रात साढ़े आठ बजे घर से गायब हो गया था।

    अबुर्ज की जुबान लड़खड़ाती थी, वह ठीक से बोल नहीं पाता था। कई घंटे तक तलाश करने के बाद स्वजन ने पुलिस में शिकायत करते हुए पड़ोसी युवक हाशिम और बिलाल पर शक जताया। पुलिस ने हाशिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

    गटर में पड़ा मिला शव

    बुधवार सुबह 8.30 बजे राशिद के घर से 200 मीटर दूरी पर कोटला निवासी सलीम के निर्माणाधीन मकान में बने गटर में बालक का शव पड़ा मिला। उसके गले पर प्लास्टिक की रस्सी बंधी थी।

    एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद हाशिम से दोबारा पूछताछ की। सीओ सिटी ने बताया कि कुछ दिन पहले विवाद होने पर राशिद ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिससे वह बदला लेने की सोच रहा था।

    प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर कर दी हत्या

    मंगलवार दोपहर हाशिम एनीमल फिल्म देखने गया था। वहां से लौटकर शाम को राशिद के साथ शराब पी। शराब पीकर वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अबुर्ज मिल गया। सामान दिलाने के बहाने बच्चे को निर्माणाधीन मकान में ले गया। वहां प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव निर्माणाधीन गटर में फेंक कर घर चला गया।

    सीओ सिटी ने बताया कि हाशिम और बिलाल के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। सीसी फुटेज में हाशिम अबुर्ज को ले जाता दिखाई दे रहा है। बिलाल की क्या भूमिका थी। इसकी अभी जांच चल रही है। अबुर्ज चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

    इसे भी पढ़ें: बनारस की जगह आज से वाराणसी कैंट से चलेगी वंदे भारत, ट्रेन का नया शेड्यूल जारी