Move to Jagran APP

ढोलों की थाप पर जमकर चला लोहड़ी की धमाल

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। इस बार लोहड़ी और गुरु गो¨वद ¨सह जयंती एक साथ होने से पंजाबी समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाई। सुबह शबद कीर्तन हुए और शाम को लोहड़ी की धूम रही। लोहड़ी जलाकर परिक्रमा लगाकर मन्नतें मांगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 11:32 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 11:32 PM (IST)
ढोलों की थाप पर जमकर चला लोहड़ी की धमाल

जेएनएन, फीरोजाबाद: इस बार लोहड़ी और गुरु गो¨वद ¨सह जयंती एक साथ होने से पंजाबी समाज के लोगों में काफी उत्साह रहा। सुबह गुरुद्वारों में शबद कीर्तन हुआ। उसके बाद देर रात तक गुरुद्वारों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं रात को लोहड़ी पर्व की धूम रही। ढोल नगाड़ों की थाप पर महिलाओं, पुरुषों, युवाओं ने जमकर धमाल मचाया।

loksabha election banner

स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे में सुबह साढ़े दस बजे अखंड पाठ समाप्त हुआ। 11 से दोपहर एक बजे तक आगरा से आए ज्ञानी गुरुशरन ¨सह एवं गुरुद्वारे के ज्ञानी हर¨मदर ¨सह करनैल ¨सह ने कीर्तन किया और गुरुगो¨वद ¨सह के जीवन पर प्रकाश डाला।

रात 12 बजे तक कार्यक्रम हुए। इसमें बच्चों ने पाठ साहिब, कीर्तन एवं कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कुलदीप ¨सह, चतर ¨सह, प्रतपाल ¨सह मल्होत्रा, परमजीत ¨सह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वहीं रात को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा, आर्य नगर चौक, मोहल्ला पजाबा स्थित निरंजन धाम पर धूमधाम से लोहड़ी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिन घरों में एक साल के अंदर शादी हुई, उन जोड़ों ने अग्नि के फेरे लिए। नवजात बच्चों को भी अग्नि के चारों ओर गोद में लेकर फेरे लगवाए गए। इस दौरान महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बुजुर्गों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब धमाल मचाया। रात को लोहड़ी की धूम रही।

शिकोहाबाद में कटरा बाजार शान वाली गली स्थित गुरुद्वारे को फूल मालाओं से सजाया गया। गुरुद्वारे में अरदास और संकिर्तन का आयोजन किया गया। शबद कीर्तन में गुरुवाणी के माध्यम से लोगों में आपसी प्रेम को जागृत किया। इस मौके पर हरचरन ¨सह चन्नी, राजीव गुप्ता, जगजीत ¨सह, मोहनलाल अग्रवाल, वरुण ¨सघल, गिरेबी ¨सह, संजीव कुमार उर्फ कुक्कू, मनी मल्होत्रा, हरभजन ¨सह, कुलदीप ¨सह मौजूद रहे।

वहीं टूंडला में गुरुगो¨वद ¨सह जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में अखंड पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान गुरुनानक इंटर कॉलेज के बच्चों ने शबद कीर्तन व हजूरी रागी जत्थे के दलजीत ¨सह ने भजन कीर्तन किया। गुरुद्वारा विद्युत झालरों से सजाया गया। अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन रामबहादुर चक, मनप्रीत ¨सह, जयजीव पाराशर, पुष्पेन्द्र गुप्ता, मनमोहन ¨सह, बलवीर ¨सह पम्मी, हरपाल ¨सह, प्रीतपाल ¨सह, कुल¨वद ¨सह, चरनजीत ¨सह, प्रीतपाल ¨सह, चरनजीत ¨सह, प्रभमीत ¨सह, सरनजीत ¨सह, रामलाल गांधी, अतर ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।

शाम ढलते ही पंजाबी समुदाय के लोगों ने लोहड़ी रखी। जलती लोहड़ी में रेबड़ी, मूंगफली, मक्का के फूले आदि डालकर परिक्रमा की गई। इस पर्व पर गुड़ एवं तिल से बनी रेबड़ी का प्रसाद बांटा। सरदार बलवीर ¨सह, मनमोहन ¨सह, जसपाल ¨सह, जसवीर ¨सह काके, सरनजीत ¨सह, गुरुदयाल ¨सह, मंजीत ¨सह, मानवेंद्र ¨सह संटी, एसपी ¨सह टीटू, सुरेंद्र ¨सह, चरनजीत ¨सह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.