Move to Jagran APP

सुबह सफाई, शाम को कोल्ड ¨ड्रक पार्टी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दैनिक जागरण के मिशन 1000 टन के तहत रसूलपुर थाने के सामने

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Oct 2017 07:24 PM (IST)Updated: Tue, 03 Oct 2017 07:24 PM (IST)
सुबह सफाई, शाम को कोल्ड ¨ड्रक पार्टी
सुबह सफाई, शाम को कोल्ड ¨ड्रक पार्टी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दैनिक जागरण के मिशन 1000 टन के तहत रसूलपुर थाने के सामने और दुर्गेश नगर मुहल्ला साफ और स्वच्छ नजर आया। पहले जहां गलियों में कूड़ा करकट पड़ा हुआ था, वह झाड़ू लगने के बाद नजर नहीं आया। इसी तरह नालियां भी साफ हो गईं। सफाई अभियान के बाद यहां के लोग सुकून महसूस करते नजर आए।

loksabha election banner

सुबह से दिनभर सफाई कार्य हुआ और शाम को स्थानीय लोग सड़क पर आ गए। मुहल्ला दुर्गेश नगर के बा¨शदों ने सफाई के बाद कुर्सियां डाल कर अभियान पर चर्चा की। लोगों का कहना था कि जो गंदगी सालों से नहीं हट सकी वह दैनिक जागरण टीम के प्रयास से हट गई है। अब यह इलाका काफी अच्छा नजर आ रहा है। इसके बाद लोगों ने कोल्ड ¨ड्रक पार्टी भी की। पार्टी में न सिर्फ आसपास के लोग बल्कि अपने परिचितों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान जागरण के अभियान को खूब सराहा गया। इस मौके पर नुरुलहुदा लाला राइन, उमर इस्लाम, अजहर हुसैन, लाला राइन, मोहम्मद माजिद, हाजी सुलेमान, फिरोज आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

पूरी हटाई जाएगी गंदगी:

अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार का कहना है कि रसूलपुर थाने के सामने रेशमा धर्मकांटा के समीप कई टन गंदगी पड़ी है, जिसे हटाने का काम शुरू करा दिया गया है। कई टन गंदगी हटाई जा चुकी है। पूरी गंदगी हटाए जाने के बाद एरिया समतल किया जाएगा, ताकि यह इलाका साफ और स्वच्छ नजर आए।

जनता के बोल

कई साल से यहां खत्ता पड़ा हुआ था। दैनिक जागरण के प्रयास से इसे हटवाने का काम शुरू कराया गया है जो काफी सराहनीय है। गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ था। अब गंदगी से निजात मिल जाएगी।

उमर इस्लाम

हमारे मुहल्ले में सफाई कर्मचारी आते हैं लेकिन कभी कभार। जागरण के प्रयास से पूरे मुहल्ले की सफाई हुई, जिससे गलियां अब चमकने लगी हैं। इस तरह के प्रयास होते रहने चाहिए। वहीं गली के सामने मुख्य रोड पर पड़ा कूड़ा भी साफ हो गया है।

-अजहर हुसैन

हम आभारी हैं दैनिक जागरण के जिन्होंने हमारी समस्या के निदान की ओर प्रयास किया है। जो गंदगी सालों से जमा थी, उसे हटाने का काम शुरू कराया है। पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हमारी गली इससे अछूती बनी थी, जहां सफाई हुई है।

-नुरुलहुदा लाला राइन

मुहल्ले में जाने वाले मुख्य रोड किनारे ही खत्ता पड़ा हुआ था, जो हटने के साथ ही यहां अब अच्छा लगने लगा है। नालियों की सिल्ट भी निकाल दी गई है। गलियों में सफाई कराई है। यह क्रम लगातार चलता रहना चाहिए ताकि शहर साफ और स्वच्छ हो सके।

-मोहम्मद माजिद फारूख

आज यहां की बारी

बुधवार सुबह आठ बजे से न्यू तिलक नगर (आनंद नगर, दखल) में दैनिक जागरण के मिशन 1000 टन का आगाज होगा। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम की टीम मौजूद रहेगी।

वाट्सएप और मेल पर दीजिए सुझाव, बताइए समस्या---नोट- वाट्सएप का लोगो लगा दें।

--मिशन 1000 टन से आप भी जुड़िए। यदि आपके क्षेत्र में कूड़े और गंदगी की है समस्या तो हमारे वाट्सएप नंबर 7088486744 पर। इसके अलावा हमारे मेल आइडी द्घद्बह्मश्र5ड्डढ्डड्डस्त्र@ड्डद्दह्म.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व पर अपनी बात और गंदगी के हाल भी भेज सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.