Move to Jagran APP

CoronaVirus: दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 17 नए संक्रमित, ननि महिला पार्षद की मौत

दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 17 नए संक्रमित ननि महिला पार्षद की मौत।

By Edited By: Published: Sat, 30 May 2020 11:59 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 11:59 PM (IST)
CoronaVirus: दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 17 नए संक्रमित, ननि महिला पार्षद की मौत
CoronaVirus: दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 17 नए संक्रमित, ननि महिला पार्षद की मौत

फीरोजाबाद, जेएनएन। सुहागनगरी में एक बार फिर कोरोना आफत की चाल चल पड़ा है। पांंच मई के बाद शनिवार को कोरोना का धमाका हुआ। सुबह 6 केस के बाद देर रात 11 केस पॉजिटिव पाए गए। वहीं सुबह कोरोना से पीड़ित नगर निगम की महिला पार्षद की मौत हो गई। संक्रमितों में दो स्वास्थ्य कर्मी भी हैं। इसके साथ संक्रमण का आकड़ा 261 और मौतों की संख्या 12 हो गई है। शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई। शनिवार को आई रिपोर्ट में टीबी क्लीनिक का 46 वर्षीय सुपरवाइजर (एसटीएस), उसायनी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी के साथ ही शहर के मुहल्ला करबला निवासी महिला, टापा खुर्द निवासी गैस एजेंसी का हॉकर, कबीर नगर निवासी किराना व्यापारी और विजय नगर निवासी व्यक्ति है। विजय नगर निवासी व्यक्ति राजा का ताल क्षेत्र स्थित चूड़ी फैक्ट्री में काम करता है। वहीं तीन दिन पहले कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराई गईं नगला मिर्जा बड़ा निवासी 61 वर्षीय महिला पार्षद की शनिवार तड़के अचानक हालत बिगड़ने के बाद सुबह मौत हो गई। फीरोजाबाद में प्राइवेट इलाज से फायदा नहीं मिलने पर उन्हें 21 मई को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 24 मई को मिली सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें आगरा के नìसग होम में भर्ती कराया गया। वहा निजी लैब में कराए गए सैंपल परीक्षण में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से परिवारीजनों ने महिला पार्षद को दुबारा फीरोजाबाद के कोविड हॉस्पिटल में 28 मई को भर्ती कराया गया था। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने बताया कि रात को 11 नए केस आए हैं। संक्रमितों की संख्या 261 पहुंच गई है।

loksabha election banner

 रात में बिगड़ी थी महिला पार्षद की हालत

महिला पार्षद के बेटे ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे उनकी मा से मोबाइल पर बात हुई थी। उन्होंने परिवार का हाल जाना था। तड़के उन्हें वेंटीलेटर पर रखने की नौबत आ गई। इसके बाद मौत की खबर आई।

टीबी क्लीनिक का ताला बंद, महिला अस्पताल में रोकी डिलीवरी

टीबी क्लीनिक के एक दर्जन में से पाच कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके बाद टीबी क्लीनिक में ताला बंद करा दिया गया है। वहीं फीरोजाबाद स्थित सरकारी महिला अस्पताल की वार्ड आया के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहा 24 घटे के लिए गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी बंद कर दी गई। इस दौरान शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराई जाएगी। सीएमएस डॉ. साधना राठौर ने बताया कि बाकी स्टाफ का सैंपल लिया जा रहा है।

ननि में शोकसभा, कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांंग 

महिला पार्षद की मौत के बाद नगर निगम में सुबह एक शोकसभा का आयोजित हुई। नगरायुक्त विजय कुमार, अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। उप्र स्थानीय निकाय संगठन की सभी में उन्हें कोरोना वॉरियर घोषित किए जाने की माग की गई। कृष्ण मुरारी अग्रवाल,पार्षद विनीता अग्रवाल पूनम शर्मा, निहाल सिंह आदि शामिल रहे। पार्षद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने भी आíथक मदद की माग की


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.