Move to Jagran APP

जोश संग लगी वैक्सीन, वायरस होगा 'क्लीन'

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है अब यह बात आम

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Jun 2021 07:41 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jun 2021 07:41 PM (IST)
जोश संग लगी वैक्सीन, वायरस होगा 'क्लीन'

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है अब यह बात आम से खास तक पहुंच चुकी है। नतीजा कि टीकाकरण केंद्रों भी गुलजार हो गए हैं। कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए लोग जोश और जुनून के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं। गुरुवार को अलग-अलग 37 केंद्रों में 2113 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाकर कोरोना से बचाव की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया। लगातार वैक्सीनेशन होने से वायरस क्लीन होगा।

loksabha election banner

सुबह से ही केंद्रों में टीकाकरण के लिए टीमें लग गई थी। भिटौरा ब्लाक के एक सैकड़ा शिक्षकों ने टोली बनाकर टीका लगवाया। यह सभी भिटौरा पीएचसी पहुंचे जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल चौरसिया ने इनका स्वागत किया। एक-एक कर शिक्षकों का टीकाकरण किया गया। उधर, जिला अस्पताल के आयुष विग, पीपी सेंटर और पुरानी इमरजेंसी में टीकाकरण का कार्य हुआ। यहां सीएमएस डॉ प्रभाकर और डॉ रघुनाथ ने टीमों को सहयोग प्रदान किया। बीते एक सप्ताह से टीकाकरण में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। पहले जो टीकाकरण पांच से आठ सौ में सिमट रहा था, अब प्रतिदिन दो हजार के ऊपर पहुंच रहा है। सीएमओ डॉ गोपाल माहेश्वरी ने इसे और बढ़ाने की बात कही। उधर टीकाकरण प्रभारी डॉ सुरेश कुमार और डॉ इस्तियाक अहमद ने केंद्रों का भ्रमण किया। ध्यान रहे बर्बाद न हो वैक्सीन : डीएम

डीएम अपूर्वा दुबे ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा में टीकाकरण अभियान की हकीकत देखी। टीकाकरण कर रहीं टीमों को हिदायत दी कि टीका लगाने को ऐसी प्रक्रिया अपनाएं कि वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद न हो। कहा कि टीमें यह जरूरत ध्यान दें कि टीका लगने के बाद कम से कम तीस मिनट तक उन्हें रोका अवश्य जाए। डीएम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ड्यूटी चार्ट, उपस्थिति रजिस्टर एवं टीका कक्ष देखा। डॉ अनुपमन सिंह आदि रहे। अभिभावक स्पेशल में 130 को लगी वैक्सीन, एक लौटा

जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं, उनके टीकाकरण के लिए जिला महिला अस्पताल और सीएचसी बिदकी में विशेष केंद्र बनाए गए हैं। सीएचसी बिदकी में 80 और महिला अस्पताल में 50 अभिभावकों ने टीका लगवाए। यहां पर एक 18 साल के युवा अप्रित मिश्र ने भी पंजीयन करा लिया था, लेकिन इन्हें वापस कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पंजीयन के दौरान ऑप्शन लेने के कारण अविवाहित युवक का पंजीयन अभिभावक श्रेणी में हो गया। न्यायिक व विद्युत कर्मियों ने लगवाया टीका

दीवानी न्यायालय में कैंप लगाकर अदालत के कर्मियों, अधिवक्ताओं व उनके स्वजनों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके लगाए गए। बार एसोसिएशन के सचिव आशीष गौड़ की देखरेख में अधिवक्ताओं, उनके स्वजनों व न्यायालय कर्मियों के कोरोना वैक्सीन के टीके लगे। उधर विद्युत वितरण खंड प्रथम के उपखंड कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्सईएन रामसनेही यादव व एसडीओ विनय सिंह की दे्खरेख में अभियंताओं, कर्मियों व उनके स्वजनों को टीके लगवाए। किस वर्ग में कितने को लगे टीके

-युवा वर्ग 18 प्लस------964

-45 पार के लोग-------738

-बुजुर्गवा 60 प्लस-----194

इनसेट----------

अब तक का टीकाकरण एक नजर में

अब तक कुल टीकाकरण- 1.74 लाख

अब तक पहली डोज लगवाई- 1.24 लाख

दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या- 50000

45 वर्ष से ऊपर वालों का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

अब तक टीकाकरण के लिए अवशेष---3.95 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

18 प्लस को अब तक लगे टीके----2704

18 प्लस में टीकाकरण को शेष----12.21 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.