UP Accident: फतेहपुर में हाईवे पर काशी विश्वनाथ जा रही दर्शनार्थियों से भरी टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलटी

यूपी के फतेहपुर में 40 दर्शनार्थी दिल्ली से वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन कराने जा रही बस फतेहपुर में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर हादसे का श‍िकार हो गई। ओवरटेक करने में बस को पीछे से ट्रक ने टककर मार दी। दर्शनार्थियों को हादसे में मामूली चोटें आई हैं।