Move to Jagran APP

लोकतंत्र का त्योहार, सेल्फी का दिखेगा क्रेज

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहरी क्षेत्रों में 35 और ग्रामीण क्षेत्रों में 85 बूथों को प्रशासन

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 May 2019 11:05 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 06:28 AM (IST)
लोकतंत्र का त्योहार, सेल्फी का दिखेगा क्रेज
लोकतंत्र का त्योहार, सेल्फी का दिखेगा क्रेज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शहरी क्षेत्रों में 35 और ग्रामीण क्षेत्रों में 85 बूथों को प्रशासन ने आदर्श बूथ का तमगा दिया है। इन बूथों में वोट प्रतिशत बढ़े इसके लिए बूथों को दूल्हन की तरह न सिर्फ सजाया गया है, बल्कि यहां आम मतदाता को वोट के प्रति जागरूक करने के प्रबंध भी किए गए हैं। रविवार को बूथों में पोलिग पार्टी पहुंचने के साथ ही इन्हें सजाकर तैयार कर दिया गया। इन बूथों में पहुंचने वाला हर मतदाता वोट की ताकत को पहचान सके इसके लिए बूथ के मुख्य मार्ग में दोनो तरफ फ्लैक्स, रंग-बिरंगे गुब्बारा व होर्डिग्स भी लगाई गयी हैं। यहां सेल्फी प्वाइंट मतदान का क्रेज बढ़ा रहा है। इसके साथ ही छह पिक बूथ भी बनाए गए जिनमें एजेंट से लेकर सभी तरह के कार्मिक महिलाएं है।

loksabha election banner

आदर्श बूथों में इस बार एक मतदाता सुविधा केन्द्र अलग से बनाया गया है, जिसमें कोई भी मतदाता जानकारी ले सकेगा। अगर किसी मतदाता की कोई शिकायत है तो केन्द्र में नोट कर इसे तुरंत निस्तारित कराया जाएगा। इसके अलावा मतदाताओं के बैठने के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाएगी। डीएम ने यहां शौचालय, बाउंड्री, पेयजल, रैंप, पहुंच मार्ग, सफाई आदि की व्यवस्था भी दी है। इन बूथों में पिछले चुनाव दौरान महिला मतदान प्रतिशत कम था। खास बात यह है कि यहां दिव्यांग वोटरों की अधिक संख्या होने के कारण भी इन्हें आदर्श बूथ का तमगा दिया गया है। हर दिव्यांग का शत-प्रतिशत वोट डलवाया जाएगा। शहर में यह है आदर्श बूथ

जहानाबाद में सुशीला देवी बालिका इंटर कालेज, नेहरू हायर सेकेंड्री, आशा सिंह इंटर कालेज, प्राथमिक स्कूल कोड़ा, बिदकी में दयानंद इंटर, नगर पालिका कार्यालय, सोहनलाल द्विवेदी, होली चिल्ड्रेन स्कूल, यूपीएस बिदकी, सदर में प्राथमिक स्कूल अस्ती, कार्यालय निचली गंगा नहर, प्लेवे इंग्लिश स्कूल, आईटीआई भवन, लाल बहादुर पनी, खागा तहसील के मऊपारा, अलीमऊ, यूपीएस हथगांम, ब्लाक हथगाम, लखीमपुर, कन्या पाठशाला शहजादपुर, किशनपुर, मानूका पुरवा, सर्वोदय व कमला बालिका इंटर कालेज। यह है ग्रामीण क्षेत्र के आदर्श बूथ

आशिकपुर, अभयपुर, भाऊपुर, बड़ाहार, घोरहा, सदान बदान का पुरवा, दपसौरा, देवरी बुजुर्ग, रोटी, सुल्तानगढ़, महरहा, मिस्सी, आलमगंज, बरहट, रारी बुजुर्ग, गोपालगंज, देवमई, कोटिया, उमरौड़ी, हबीबपुर, घनश्यामपुर, रारा, औरेई, रसूलाबाद, चक कोर्रासादात, मीसा, जयसिंहपुर, चन्द्रदास इंटर कालेज हसवा, धरमपुर सातों, ललौली, कोर्राकनक, दतोली, देवलान, सेवरामऊ, जरौली, सरकंडी खास, नरैनी, जसराजपुर, मोहबलीपुर, ऐरायां सादात, अकबर पुर चौराई, रायपुर मुआरी, सकूलपुर, मथैयापुर, अजतूपुर, संवत, ऐरायां मशायक, चंदापुर, टिकुरा, शिव प्रसाद का डेरा, रायपुर भसरौल, धाता, छीमी, बहलोलपुर, कारीकान धाता, जहांगीर नगर आदि। यह सुविधाएं है अनुमन्य

- मतदान केन्द्र के प्रमुख द्वार पर कागज से तोरण द्वार

-बूथ के रास्तों में आओ मतदान करे की होडिग्स

-यहां मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सियां

-बूथ पर अफसरों के नाम व मोबाइल नंबर का अंकन

-पेयजल के लिए गिलास की उपलब्धता।

-सभी समान्य सुविधाएं की भरपूर सुविधा।

-दिव्यांगों के लिए सहायक और ट्राइसाइकिल की सुविधा।

-मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सेल्फी प्वांइट की सुविधा। आपकी विधानसभा में यह है महिला बूथ

विधानसभा बूथ नंबर कमरा नंबर मतदान केंद्र का नाम

जहानाबाद 158 एक गांधी स्मारक लाला गया प्रसाद इं. कालेज कोड़ा जहानाबाद

बिदकी 152 दो सोहन लाल राजकीय बालिका इंटर कालेज बिदकी

सदर 76 तीन प्राथमिक विद्यालय अस्ती नगर क्षेत्र फतेहपुर

अयाह शाह 56 एक ललौली इंटर कालेज ललौली

हुसेनगंज 212 हाल विकास खंड कार्यालय भवन हथगाम

खागा 37 हाल विकास खंड कार्यालय ऐरायां खागा कस्बा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.