Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट...खटाखट', फतेहपुर में पीएम मोदी का व‍िपक्ष पर वार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधि‍त करते हुए कहा पंजे और साइकिल के सपने टूट गए - खटाखट...खटाखट। कांग्रेस-सपा अब 4 जून के बाद की कर रही प्‍लान‍िंग क‍ि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए - खटाखट...खटाखट। और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है - खटाखट...खटाखट।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 17 May 2024 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा क‍ि जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा क‍ि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है। मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है।

    मोदी ने कहा, ''पंजे और साइकिल के सपने टूट गए - खटाखट...खटाखट। कांग्रेस-सपा अब 4 जून के बाद की कर रही प्‍लान‍िंग क‍ि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए - खटाखट...खटाखट। और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है - खटाखट...खटाखट।''